‘मोहब्बतें’ में उदय चोपड़ा के साथ हॉट किस से नाराज हुए थे शमिता शेट्टी के पिता, एक्ट्रेस ने खोला यह राज!

एक किस की कीमत तुम क्या जानोगे बाबू!

‘मोहब्बतें’ में उदय चोपड़ा के साथ हॉट किस से नाराज हुए थे शमिता शेट्टी के पिता, एक्ट्रेस ने खोला यह राज!

‘मोहब्बतें’, ‘जहर’ और ‘बेवफा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को बॉलीवुड की ‘शरारा शरारा’ गर्ल कहा जाता है। आज भले ही एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली हो, लेकिन करियर की शुरुआत में शमिता ने अपनी कई फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। शमिता शेट्टी ने साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े कलाकार भी नजर आए थे। वहीं इस फिल्म में शमिता के रोल को काफी पसंद किया था। हालांकि इस फिल्म में शमिता शेट्टी ने अपने को-स्टार उदय चोपड़ा के साथ एक ऐसी गलती कर दी थी, जिसके बाद उनके पिता उनसे काफी नाराज हो गए।

शमिता शेट्टी ने किया किस

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता ने साल 2000 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड जगत में एंट्री की थी। इस फिल्म में शमिता के साथ अमिताभ बच्चन, किंग खान यानी शाहरुख खान, उदय चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, जुगल हंसराज, प्रीति झंगियानी, जिम्मी शेरगिल जैसे कलाकार एक साथ एक ही स्क्रीन पर नजर आए थे।

और पढ़े: Lovebirds Shamita Shetty And Raqesh Bapat Have Reportedly Called It Quits, A Sad News For All The ‘Bigg Boss’ Fans!

इस फिल्म में शमिता ने अपने को-स्टार उदय चोपड़ा के संग एक किसिंग सिन दिया था, जिस वजह से शमिता के पिता उससे काफी नाराज हो गए थे। अपनी डेब्यू फिल्म में शमिता को अपने को-स्टार उदय चोपड़ा को किस करना उनके पिता को पसंद नहीं आया। इस बारें में एक्ट्रेस ने खुद अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान जिक्र किया है। गौरतलब है कि साल 2000 में फिल्म इंडस्ट्री में किसिंग सिन के लिए सेलेब्स कंफर्टेबल नहीं थे। हालांकि शमिता शेट्टी ने इस रूढ़िवादिता को पीछे छोड़ते हुए ऑनस्क्रीन किसिंग सीन के लिए हां कर दी थी, लेकिन इसका उनके पर्सनल लाइफ पर गहरा प्रभाव पड़ा।

शमिता शेट्टी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद किया और बताया कि फिल्म ‘मोहब्बतें’ में सिर्फ एक किस सीन की वजह से उनके पिता ने उनसे बात करना बंद कर दिया था। शमिता के पिता ने एक महीने से उससे बात नहीं की थी। जिसके लिए वह काफी दुखी भी रहती थी। हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया शमिता और उनके पिता के बीच सब ठीक हो गया। इतना ही नहीं शमिता ने अपने पापा के नाराज होने के बाद कभी भी ऑन-स्क्रीन किस नहीं किया। वहीं, शमिता शेट्टी को उनकी पहली फिल्म ‘मोहब्बतें’ के लिए आईफा बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस (फीमेल) अवॉर्ड से भी नवाजा गया। अपनी पहली फिल्म से ही एक्ट्रेस ने रातों रात खूब शोहरत कमाई थीं। इस फिल्म के बाद शमिता कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

और पढ़े: Why Are Fans Dragging Ridhi Dogra Into Her Ex-Partner Raqesh Bapat And Shamita Shetty’s Relationship Drama?

बता दें, टीवी जगत का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस 13’ में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस शो के दौरान एक्टर राकेश बापट के साथ शमिता का अफेयर शुरू हुआ था, हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आने के कुछ समय बाद ये दोनों अलग हो गए। शमिता के काम की बात करें तो हाल ही में उन्हें फिल्म ‘द टेनेंट’ में देखा गया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ शीबा चड्ढा और अतुल श्रीवास्तव भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इसके अलावा शमिता शेट्टी छोटे पर्दे पर ‘बिग बॉस’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे कई शोज में काम कर चुकी हैं।

Shamita Shetty And Raqesh Bapat Make Their Break Up Official

First Published: February 22, 2023 4:26 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!