शाहरुख खान ने किया बेटी को जन्मदिन पर विश, सुहाना खान ने किया ऐसे रिएक्ट!
कितने क्यूट है ये दोनों!

शाहरुख खान और गौरी खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान आज 23 साल की हो गई। इतने कम उम्र में भी सुहाना खान के फैन फॉलोविंग कम नहीं है। फैशन और स्टाइल के मामले में सुहाना खान बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से भी आगे है। बॉलीवुड के किंग खान अपनी बेटी सुहाना से बेहद प्यार करते है। कई बार शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ दिखाई देते है। शाहरुख खान का अंदाज ही कुछ और है। अपने फैन्स को या किसी क्लोज को अपना प्यार जताने की बात आती है तब शाहरुख कभी भी कंजूसी नहीं करते। ठीक उसी तरह अपनी लाड़ली बेटी को उसके जन्मदिन पर शाहरुख खान ने आज एकदम खास तरीके से विश किया है। अपने पापा के बर्थडे विश पर सुहाना खान ने भी प्यारा सा रिएक्शन दिया है।
View this post on Instagram
22 मई को सुहाना खान आज अपना 23 वा जन्मदिन मना रही है। वही बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी अपनी परी के जन्मदिन पर प्यार भरी बधाइयाँ दी है। शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के जन्मदिन के मौके पर फिरसे अपने इंस्टाग्राम पर सुहाना का एक वीडियो पोस्ट किया है और एक बेहद प्यारा सा मैसेज भी लिखा है।
और पढ़े: Suhana Khan Romancing The Sarees Is Our Favourite Love Story
इस वीडियो में सुहाना खान स्केटिंग करते हुए गोल घूम रही है। ये एक बूमरैंग वीडियो दिखाई दे रहा है, जिसमे सुहाना घूम कर फिरसे एक ही जगह पर आ रही है। सुहाना ने इस वीडियो में पैरों में स्केटिंग पहन रखी है। साथ ही ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्ल्यू जीन्स पहने उसने अपने बालों को खुला छोड़ दिया है।
View this post on Instagram
शाहरुख अपनी बेटी सुहाना का ये प्यारा सा वीडियो पोस्ट कर एक प्यारा मैसेज भी लिखते है। शाहरुख कहते है की, आज मेरी बेटी का खुश रहने का दिन है, और सिर्फ आज ही नहीं हमेशा के लिए खुश रहना है। शाहरुख खान ने आगे अपनी बेटी को “लव यु बेबी” भी कहाँ है। इससे हम समझ सकते है की, शाहरुख हमेशा अपनी बच्ची से कितना प्यार करते आये है। प्यारे पापा ने वीडियो शेयर कर किया हुआ बर्थडे विश सुहाना खान को भी बेहद खास लगा। पापा के विश पर सुहाना ने अपना रिएक्शन भी दिया है। हसते हुए उसने एक स्माइली और एक दिल का इमोजी भेजा है। इस बाप-बेटी की प्यारी जोड़ी का प्यार देख नेटिजन्स का दिल पिघल रहा है।
और पढ़े: “If I May…” SRK Has The Cutest Question For Suhana Khan As She Becomes The Face Of A Beauty Brand
View this post on Instagram
शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान की बात करे, तो जल्द ही वह बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। जोया अख्तर की अगली फिल्म ‘आर्चिज’ में वह दिखाई देने वाली है। जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ हो सुहाना खान!
First Published: May 22, 2023 5:51 PMजूही चावला की बेटी जाह्नवी के लिए शाहरुख खान ने किया खास ट्वीट; कहा, “गर्व है Jaanz!”