शाहरुख खान और दीपिका ने शेयर किया स्किनकेयर वीडियो, फैन्स ने कहा ‘सो क्यूट’!
किंग खान को भी रखना है स्किन का ध्यान!

कुछ समय पहले ही दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद क्यूट सा वीडियो पोस्ट किया है जो काफी वाइरल हो रहा है। क्या आपको पता है इस वीडियो की खास बात क्या है? इस वीडियो में शाहरुख खान ने मीडिया इंटरैक्शन के लिए तैयार होते वक़्त दीपिका के साथ मिलकर उसका स्किनकेयर रूटीन फॉलो किया। जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा। इस वीडियो को देख फैन्स प्यार भरे रिएक्शंस भी दे रहे है और कमेंट्स भी कर रहे है।
दीपिका पादुकोण ने कुछ समय पहले ही अपने ‘पठान’ को-स्टार शाहरुख खान के साथ एक बेहद क्यूट सा स्किनकेयर वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दीपिका उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के पहले मीडिया इंटरैक्शन के लिए तैयार होते हुए दिखाई दे रही है। तभी शाहरुख खान ने भी दीपिका के साथ तैयार होने और उसके स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करने की गुजारिश की। तब दीपिका ने अपना डेली स्किनकेयर रूटीन शाहरुख के साथ शेयर किया और यह मजेदार वीडिओ बनाया।
और पढ़े: From Feeling Freshy To SRK’s Expressions, 6 Funny Moments From Shah Rukh And Deepika’s Skincare Video
View this post on Instagram
‘पठान’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपना स्किनकेयर और वेलनेस ब्रांड 82°E लॉन्च किया है। इस वीडियो में दीपिका और शाहरुख इसी ब्रांड के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे है। हमेशा एक्ट्रेसेस को ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट इस्तेमाल कर स्किन केयर रूटीन फॉलो करते तो हम सभी ने देखा होगा। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की कोई बहुत बड़ा एक्टर ऐसे स्किनकेयर रूटीन को फॉलो करते दिखाई दे रहा है। दीपिका इस वीडियो में यह भी कह रही है की शाहरुख खान की बेटी यानी सुहाना खान अपने पिता को ऐसे देखेगी तो उसे भी बेहद ख़ुशी होगी।
View this post on Instagram
चार फिल्मों में साथ में काम करने वाली इस सुपरहिट जोड़ी को देख फैन्स इस वीडियो पर प्यारे प्यारे कमेंट्स दे रहे है। दीपिका पादुकोण और शाहरुख के फैन्स को उनका यह स्किनकेयर रूटीन बेहद पसंद आ रहा है।
एक फैन ने कमेंट किया है की, ‘दीपिका और शाहरुख सबसे मशहूर जोड़ी है‘ तो एक और फैन ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा की, ‘इस शख्स की स्मार्टनेस ने उसे किंग खान बनाया है‘, एक ने कमेंट किया है ‘किंग और क्वीन ऑफ़ बॉलीवुड।‘ इतर कई फैन्स ने शाहरुख की तारीफ की और उसे ‘बॉलीवुड का किंग‘ कहा। कोई शाहरुख की स्माइल पर फ़िदा हो गए। एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी इस वीडियो पर अपना प्यार बरसाया है और कमेंट दिया है, ‘यह बहुत क्यूट है।‘
और पढ़े: Skincare Kare Jo Pathaan: Deepika Padukone And Shah Rukh Khan Are Our Newest Beauty Influencers?
खैर दीपिका पादुकोण ने इस वीडियो में ‘Gotu Kola Dew’ नाम का अपना नया स्किनकेयर प्रोडक्ट दिखाया है जो शाहरुख इस्तेमाल करते हुए बेहद एंजॉय कर रहे है। साथ ही उन्हें दीपिका का यह स्किनकेयर रूटीन भी बेहद पसंद आया है। अगर आगे जाकर शाहरुख भी अपने स्किनकेयर रूटीन के वीडियो शेयर करते है तो हम बिलकुल नहीं चौंकेंगे।
First Published: February 09, 2023 8:16 PM