Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan ने अलीबाग में ख़रीदा खेत, क्या बन रही है Agriculturist?
कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान!

Shah Rukh Khan’s daughter Suhana khan buys farmland in Alibaug: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) फिलहाल अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म The Archies के लिए काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। ये सुहाना खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। इसके साथ ही सुहाना फिरसे एक बार ख़बरों में छाई हुई है और इस बार इसका कारण जान कर आप भी चौंक जाएंगे। हाल ही में शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना ने महाराष्ट्र के अलीबाग में खेती की जमीन खरीदी है। साथ ही दिलचस्प बात ये है की, इस जमीन के रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स में सुहाना खान को Agriculturist यानी के कृषि विशेषज्ञ बताया गया है। आप इस जमीन की कीमत जान कर हैरान रह जाएंगे।
View this post on Instagram
जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म The Archies से बॉलीवुड में अपना धमाकेदार डेब्यू करने जा रही सुहाना खान फिलहाल काफी सुर्खियां बटोर रही है। शाहरुख खान की लाड़ली ने हाल ही में अलीबाग के थल गांव में एक जमीन खरीदी है। ये एक कृषि भूमि है जो सुहाना खान ने हाल ही में खरीदी है। इस जमीन की कीमत जान कर आप का मुँह खुला का खुला रह जाएगा।
और पढ़े: SRK Sends Best Wishes To Daughter Suhana Khan For The Archies, Hopes THIS Character Is In The Film
सुहाना ने अलीबाग में खरीदी इस खेत जमीन की कीमत है 12.91 करोड़ रुपए। MoneyControl.com के अनुसार सुहाना ने खरीदी ये जमीन 1.5 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। इस जमीन में 1,750 वर्ग फुट, 420 वर्ग फुट और 48 वर्ग फुट कारपेट एरिया की तीन संरचनाएं हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दे की सुहाना ने खरीदी ये थल गांव की जमीन अलीबाग से 12 मिनट की दुरी पर स्थित है। आपको ये जान कर भी हैरानी होगी की, शाहरुख खान के पास भी थल गांव के समंदर किनारे पर एक खरीदी हुई प्रॉपर्टी है। 1 जून को किए गए रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स से पता चला है की, सुहाना द्वारा 77.46 लाख रुपयों का स्टांप शुल्क भुगतान भी किया गया था। इस जमीन को खरीदते वक़्त बनाए गए दस्तावेजों में सुहाना खान को ‘कृषि विशेषज्ञ’ बताया गया है। यह संपत्ति डेजा वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर की गई है, और इस फार्म के निदेशक शाहरुख की सास सविता छिब्बर और भाभी नमिता छिब्बर हैं।
View this post on Instagram
और पढ़े: The Archies: New Teaser Drops! Suhana Khan, Khushi Kapoor, Agastya Nanda Perform At Netflix Tudum Event
अलीबाग में कई सेलेब्स ने प्रॉपर्टी खरीदी है। कई सेलेब्स के फार्म हाउस, बंगले और जमीनें है। वही सुहाना खान ने भी अभी यहां खेत जमीन खरीद लोगों को चौंका दिया है। अब ये तो तभी पता चलेगा की सुहाना ने ये जमीन आलिशान फार्म हाउस बनाने के लिए खरीदी है या फिर खेती करने के लिए!
First Published: June 23, 2023 12:46 PMSuhana Khan Romancing The Sarees Is Our Favourite Love Story