मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। एक मशहूर एक्टर के साथ ही 66 वर्षीय सतीश कौशिक निर्देशक, निर्माता, स्क्रीन राईटर और कॉमेडियन भी थे। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अमिट छाप छोड़ने वाले सतीश एक सदाबहार एक्टर थे जो फिल्मों में लोगों को खिलखिलाकर हसाते थे। क्या आप जानते हैं की, एक समय था जब वह नीना गुप्ता से उनके प्रेग्नेंसी के दौरान शादी करना चाहते थे। सतीश कौशिक नीना गुप्ता के सबसे अच्छे दोस्त थे और एकदूसरे से बेहद करीबी रिश्ता शेयर करते थे।
अपने इस सबसे करीबी दोस्त के दुनिया से चले जाने पर नीना गुप्ता ने अपना दुःख जाहिर करने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपने प्यारे दोस्त को श्रद्धांजलि दी। नीना और सतीश काफी अच्छे दोस्त थे और कई सालों से एकदूसरे को जानते भी थे।
कुछ साल पहले नीना गुप्ता ने ‘सच कहूं तो’ नाम की अपनी आत्मकथा प्रकाशित की थी। अपनी इस आत्मकथा में नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक के साथ अपनी लंबी दोस्ती के बारे में कई बातें लिखी है। इस आत्मकथा में नीना ने यह भी खुलासा किया की, जब वह क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के बच्चे के साथ बिना शादी के प्रेग्नेंट हुई थी, तब सतीश कौशिक ने एक दोस्त के नाते नीना के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था। साथ में यह भी सुझाव दिया की, वह शादी के बाद बच्चे को अपने बच्चे के रूप में साथ रख सकते है। उस समय नीना अविवाहित थी। सतीश उनके बच्चे को अपना नाम देने के लिए भी तैयार थे।
और पढ़े: सतीश कौशिक के निधन से दुखी हुई इंडस्ट्री; फराह खान, अनुपम खेर से लेकर इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि!
नीना ने अपनी किताब में यह भी खुलासा किया की, दिग्गज अभिनेता-निर्देशक सतीश ने उनसे कहा था की, अगर बच्चा सावले रंग का पैदा हुआ तो वह यह भी कह सकती है की सतीश पर गया है। किसी को भी इस बात पर शक नहीं होगा क्यों की सतीश खुद भी सावले रंग के थे। कुछ सालों बाद हुए एक इंटरव्यू के दौरान सतीश ने नीना के बारे में कहते हुए कहा था की, वह दोनों 1975 से एकदूसरे को जानते है और करीबी दोस्त है। उस समय बहुत कम लोग जानते थे की नीना प्रेग्नेंट है। उन्होंने नीना के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, क्यों की वह नहीं चाहते थे की उनकी दोस्त कभी भी खुद को अकेला महसूस करे। आखिर इसी को तो दोस्ती कहते है!
सतीश एक बेहद दिलदार इंसान थे, और वह कभी भी नहीं चाहते थे की उनके कोई भी दोस्त किसी मुश्किल में खुद को अकेला समझे। उन्होंने नीना को “मैं हूं ना, तू चिंता क्यों करती है?” कह कर उनका मन हल्का करने की भी कोशिश की थी। कौशिक के इस प्रयास से नीना का काफी अच्छा महसूस कर रही थी और उस दिन के बाद दोनों की दोस्ती और भी गहरी हो गयी थी।
और पढ़े: “Papa And You Will Be Talking And Laughing”: Priyanka Chopra Mourns Satish Kaushik’s Death
आपको बता दे की सतीश कौशिक और नीना गुप्ता ने कुंदन शाह निर्देशित 1983 की हिट फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में नसीरुद्दीन शाह, रवि बासवानी के साथ काम किया।