सारा अली खान ने किया मेट्रो में सफर; कहा, “मुंबई मेरी जान!”

मेट्रो... इन दिनों!

सारा अली खान ने किया मेट्रो में सफर; कहा, “मुंबई मेरी जान!”

पटौदी खानदान की बेटी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में मुंबई में मेट्रो के सफर का मजा उठती दिखाई दी। अपनी आलीशान और करोड़ों की कार को छोड़ कर सारा अली खान ने मुंबई में सफर करने के लिए मेट्रो का सहारा लिया। अपने मेट्रो सफर का लुफ्त उठती एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। सफर के दौरान सारा अली खान काफी खुश दिखाई दे रही है। अपने इंस्टाग्राम पर सारा ने अपने मुंबई मेट्रो के सफर का वीडियो पोस्ट किया है, गौरतलब ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सारा अली खान एक ऐसी एक्ट्रेस है जो हमेशा छोटी छोटी चीजों में अपनी खुशियां ढूंढ़ती दिखती है। सारा अली खान की साधारणता और मासूमियत से कई लोग उसके दीवाने है। वही इस दौरान सारा अपनी करोड़ों की कार छोड़कर किसी सामान्य व्यक्ति की तरह मुंबई के मेट्रो सफर का लुफ्त उठाती दिखाई दी।

और पढ़े: Sara Ali Khan’s Current Obsession With Coords Is Our New Favourite

लोगों के बीच बैठे सफ़ेद गुलाबी साधारण कुर्ता पहने आँखों पर चश्मा लगाए सारा कैमरे की तरफ हाथ हिलाती नजर आ रही है। इस वीडियो में उसने ‘मुंबई मेरी जान’ भी लिखा है और फिल्म मेट्रो का ‘इन दिनों’ गाना भी ऐड किया है। दरअसल बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग बासु की अगली फिल्म मेट्रो.. इन दिनों में सारा अली खान आशिकी 2 एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आने वाली है। इसीलिए कई फैन्स कह रहे है की उसी के प्रमोशन के लिए सारा मेट्रो में सफर कर रही है।

दरअसल ये पहली बार नहीं जब सारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करती दिखाई दी है। पिछले साल भी ट्रैफिक से परेशान होकर सारा ने लोकल ट्रेन से सफर किया था। इस बात का वीडियो भी सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में सारा भरी हुई लोकल ट्रेन में अपने टीम के साथ सफर करती दिखाई दे रही है। इसी वीडियो में ट्रेन से उतारकर फिर ऑटो में जाते हुए भी सारा को देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

और पढ़े: Anurag Basu’s ‘Metro In Dino’, Ft. Sara Ali Khan, Aditya Roy Kapur To Showcase Ever-Changing And Fast-Paced Modern Relationships

खैर ऐसे एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है की, सारा ने अपने साधेपन से लोगों को चौंका दिया है। इसी सादगी की वजह से आज सारा ने अपने फैन्स बढ़ाए है।इस वीडियो के बाद सारा ने और एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वह शूटिंग के लिए मेकअप और हेयरस्टाइल करती नजर आ रही है। इस वीडियो में भी सारा ने ‘उषा जी’ से मिलने का जिक्र किया है।

खैर सारा अली खान की आने वाली फिल्म मेट्रो.. इन दिनों की बात करें तो इस फिल्म में सारा और आदित्य रॉय के साथ ही कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, अली फजल और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अनुराग बासु द्वारा दिग्दर्शित यह फिल्म 8 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है।

Sara Ali Khan’s Bright Pink Punit Balana Lehenga Is Perfect For Your Best Friend’s Shaadi

First Published: April 27, 2023 11:03 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!