अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म ‘शाकुंतलम’ के कारन सुर्ख़ियों में छाई हुई साऊथ की सबसे मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु हाल ही में एक और वजह से चर्चाओं में बनी है। हाल ही में ‘यशोदा’ एक्ट्रेस समांथा ने खुलासा किया की, साऊथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ के सॉन्ग ‘ऊ अंटावा’ करने पर एक्ट्रेस के घरवाले ने और करीबी दोस्त उससे नाराज हो गए थे। घरवालों ने समांथा को यह सॉन्ग करने से मना कर दिया था। साथ ही समांथा के दोस्तों ने भी उसके इस फैसले में उसका साथ नहीं दिया।
2021 के दिसंबर में रिलीज हुई साऊथ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में समांथा ने एक आईटम सॉन्ग किया था। ‘ऊ अंटावा’ यह समांथा का गाना काफी मशहूर हुआ था, जिस वजह से समांथा काफी चर्चाओं में थी। उसके बोल्ड अंदाज ने कई लोगों के होश उड़ा दिए थे। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने शानदार अभिनय किया था। लेकिन साथ ही यह फिल्म समांथा रुथ प्रभु के हिट आइटम गीत ‘ऊ अंटावा’ की वजह से भी काफी देखि गयी थी। यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था। अब फिल्म रिलीज होने के लगभग डेढ़ साल बाद समांथा ने इस बात का खुलासा किया की यह सॉन्ग करने उसे घरवालों ने मना कर दिया था।
और पढ़े: फिल्म इंडस्ट्री की वेतन समानता पर बोल पड़ी समांथा रुथ प्रभु, कहा, ‘भीख मांगनी ना पड़े’!
समांथा ने इस गाने को करने पर घरवालों का विरोध बताते हुए यह बात भी कही की, जब उसे इस गाने का ऑफर मिला था तब उसके पूर्व पति नागा चैतन्य से उसका रिश्ता टूट चूका था। वह दोनों एकदूसरे से अलग हो गए थे। इस कारन समांथा के घरवालों ने उसे ऐसे गाने को करने के लिए मना कर दिया था और उसे चुपचाप घर पर बैठने की सलाह दी थी। समांथा के इस गाने को करने के फैसले से उसके दोस्त भी कुछ खुश नहीं थे। लेकिन समांथा ऐसी नकारात्मक बातों को सुनकर घरपर चुपचाप बिलकुल नहीं बैठना चाहती थी। और इस मामले में उसने अपना खुद का फैसला बना लिया था।
एक इंटरव्यू के दौरान समांथा ने यह खुलासा किया की, नागा चैतन्य के साथ अपने रिश्ते के ना चलने पर वह घर पर छुपना नहीं चाहती थी। जब उनकी तलाक की बात चल रही थी, तभी उसे ‘ऊ अंटावा’ गाने की ऑफर मिली। तब उसके घरवालों ने उसे यह कहकर मना करने की सलाह दी की, अभी अभी ही उसने तलाक की घोषणा की थी। यहाँ तक की उसके दोस्त जो हमेशा उन्हें सपोर्ट करते थे, उन्होंने भी समांथा को यह गाना करने से मना कर दिया था। लेकिन समांथा ने अपना मन बना लिया और इस गाने का ऑफर ले लिया। इसके साथ ही समांथा को ऐसे लगा की उसने कुछ भी गलत नहीं किया तो उसे लोगों से छुपने की क्या ही जरुरत है। सामंथा ने लोगों की ट्रोलिंग और नफरत की भी चिंता नहीं की।
और पढ़े: The ‘Perks’ Samantha Ruth Prabhu Got While Shooting ‘Citadel’ Are Not As Cool As You’d Assume!
समांथा मानती है की उन्होंने अपने रिश्ते को पूरी तरह बचाने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने कुछ गलत नही किया जिस वजह से वह काम करना छोड़ दे। एक्ट्रेस के इस बात पर हमे बेहद फक्र है। किसी दूसरे की वजह से हम हमारे काम को छोड़ कर छुपकर नहीं रहना चाहिए। समांथा ने अपने करियर के बारे में सोच कर खुद के लिए सही फैसला लिया और आज वह इस मुकाम पर पहुंची है। एक्ट्रेस जल्द ही ‘शाकुंतलम’ और ‘खुशी’ इन दो फिल्मों में दिखाई देगी।