‘क्यों की सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से मशहूर हुई तुलसी विरानी यानी के स्मृति ईरानी को आज भी घरो घरों में पहचाना जाता है। उनके साथ ही इस टीवी सीरियल से लोकप्रियता हासिल किये हुए एक्टर रोनित रॉय भी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। छोटे पर्दे के साथ ही रोनित रॉय ने बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। हाल ही में एक ऐसा किस्सा हुआ है, जिस वजह से रोनित रॉय काफी परेशान हो गए है। अपने को स्टार को परेशानी में देख स्मृति ईरानी ने उनका हालचाल भी पूछा, साथ ही ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली और इतर भी कई स्टार्स ने उन्हें इस बारे में पूछते हुए उन्हें अपने अपने तरीके से सलाह दी है। चलिए जानते है आखिर मांजरा क्या है।
‘क्यों की सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर विरानी और ‘कसौटी जिंदगी की’ में मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाले एक्टर रोनित रॉय एक बात से नाराज हुए दिखाई दिए। मन को खाने वाली बात का जिक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर किया और साथ ही एक लंबा चौड़ा पोस्ट डालते हुए अपनी नाराजगी जताई। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कई लोगों को ऐसे लगा की मानो रोनित को किसी ने बुरी तरह से धोखा दिया हो। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए रोनित रॉय ने अपने साथ हुए धोखे के बारे में कुछ बातें लिखी।
और पढ़े: ‘Anupamaa’s Rupali Ganguly Is The Highest-Paid Actress On Television Even More Than Ram Kapoor, Ronit Bose Roy, And Other Veterans!
रोनित रॉय आज के जनरेशन के शब्द ‘भाई’, ‘ब्रो’ से बहुत चिढ गए है। उनके हिसाब से इन दो शब्दों ने अपना मतलब ही खो दिया है। रोनित के साथ कुछ ऐसे हुआ जिस वजह से ‘भाई’, ‘ब्रो’ इन शब्दों से उनका विश्वास ही उड़ गया है। रोनित ने लिखा है की, जभी भी कोई उन्हें भाई या बीआरओ कहता है, वह उन्हें सीरियसली ले लेते है। और जब वह लोगों को सीरियसली लेते है, तब यही लोग उन्हें धोखा दे देते है। रोनित यह बात बताते हुए ऐसा भी कहते है की ऐसी हरकत तो वह अपने दुश्मन के साथ भी करने के बारे में नहीं सोच सकते। रोनित को लगता है की. ऐसा करके लोग खुद की इमेज ख़राब कर रहे है, ना की उनकी इमेज ख़राब हो रही।
अपने को-स्टार की यह पोस्ट पढ़ कर स्मृति ईरानी को चिंता हुई। रोनित रॉय के पोस्ट पर स्मृति ने कमेंट कर “क्या हुआ?” पूछा है। वही टीवी की मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने रोनित को सलाह देते हुए ‘एकला चलो रे’ कहा है। सिंगर अंकित तिवारी ने भी ‘सच है’ कहा है। और भी कई एक्टर्स ने रोनित के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें दिलासा दिया है।
और पढ़े: ‘Gumraah’ Trailer: Aditya Roy Kapur Is Double Trouble, Mrunal Thakur Is A By-The-Book Cop On His Case
खैर रोनित ने जो भी लिखा है, उसमे कुछ सच्चाई तो है। रोनित को किसी ने बहुत बड़ा धोखा दिया है यह तो साबित हो गया है। रोनित इस दर्द से जल्दी ही बाहर आए हम इसलिए प्रार्थना करेंगे। एक दिलासा तो हम भी इस अच्छे एक्टर को दे ही सकते है।