वाइरल हुई इस तस्वीर में वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ बैठे इन स्टार किड्स को क्या आपने पहचाना?

है आज के मशहूर स्टार्स!

वाइरल हुई इस तस्वीर में वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ बैठे इन स्टार किड्स को क्या आपने पहचाना?

हाल ही में बॉलीवुड की एक पुरानी तस्वीर काफी वाइरल हो रही है। यह तस्वीर है वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय की। इस तस्वीर में बेहद मजे की बात यह है की इसमें रीना रॉय के साथ बैठे सारे बच्चे स्टार किड्स है और इनमे से कई तो अभी बॉलीवुड के मशहूर स्टार्स भी है। तस्वीर में रीना के साथ बैठे इन बच्चों को क्या आप पहचान पाओगे? नहीं ना?? चलिए तो हम आपको बता दे की कौन है इस पुरानी तस्वीर में जो एक्ट्रेस रीना के साथ नजर आ रहे है।

Image courtesy: Reddit

रेडिट को दिग्गज अभिनेत्री रीना रॉय के साथ बॉलीवुड स्टार किड्स की एक पुरानी बचपन की तस्वीर मिली है और यह लोगों का ध्यान खींच रही है। रीना रॉय की इस पुरानी तस्वीर में वह 1970 के दशक के स्टार किड्स के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही हैं।

इसमें एक्टर ऋतिक रोशन, उसकी बहन सुनैना रोशन, भारतीय टेलीविजन की अभी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर और उसका भाई एक्टर तुषार कपूर हैं। उनके साथ ही तस्वीर में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना और उनकी बहन रिंकी खन्ना, दिग्गज अभिनेता अमजद खान के बच्चे अहलम खान और शादाब खान भी हैं जिनको इस तस्वीर में पहचानना ना मुमकिन है।

और पढ़े: Hrithik Roshan Expresses Love For Girlfriend Saba Azad In A Cute Birthday Post. This Ishq Feels Like A Dream!

आपको बता दे की, यह तस्वीर वेटरन एक्ट्रेस रीना रॉय की है जो की कश्मीर में किसी फिल्म के सेट पर खींची गयी थी। उस जमाने में रीना काफी मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थी। रीना ने 1972 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी और कई लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ हिट फ़िल्में की थी। ‘आदमी खिलौना है’, ‘आशा’, ‘बदले की आग’, ‘दर्द का रिश्ता’, ‘जैसे को तैसा’, ‘प्यासा सावन’, ‘गुलामी’ जैसी कई हिट फ़िल्में रीना ने की।

रीना रॉय खुद हमें अभी की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की याद दिलाती हैं जो की दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी है। साथ इस तस्वीर में उनके साथ बैठे तुषार और एकता कपूर के पिता और दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के साथ भी रीना ने बहुत सी फिल्मों में काम किया था। है ना यह काफी मजे की बात?? अभिनेत्री रीना ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी कई फिल्मे की है।

और पढ़े: Twinkle Khanna Gives The Idea Of Dressing Up For Halloween A Philosophical Twist, And Now We Need Answers!

यह एक बहुत ही प्यारी पुरानी तस्वीर है, जो अभी वाइरल हो रही है। रीना रॉय और इन स्टार किड्स की इस खूबसूरत हसीं को देख किसी का भी दिल क्यों न पिघले!!!

Explained: What Is The Foreign Credit Tax Dispute In Which Sonakshi Sinha Was Awarded ₹29 Lakhs?

First Published: December 08, 2022 11:34 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!

Baaghi 4 Star Harnaaz Sandhu Loves To Do Experimental Makeup Looks. 10 Pics To Prove! From Sonam Kapoor To Alia Bhatt, Bollywood Stars Who Dazzled In Giorgio Armani How To Do Dewy Makeup Like KATSEYE’s Yoonchae? From Mother To Rich Man, 10 K-Dramas Adapted From Japanese Shows! Trendy Jewellery Pieces To Try This Festive Season Ft Shilpa Shetty!