जन्मदिन के मौके पर कामाख्या मंदिर माता के दर्शन करने पहुंचीं रानी मुखर्जी, देखें तस्वीरें!

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने मंगलवार यानी 21 मार्च को अपना 45वां जन्मदिन मनाया। ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘बंटी और बबली’, ‘मर्दानी 2’ और ‘चलते चलते’ जैसी तमाम फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी को उनके जन्मदिन पर फैंस और चाहने वालों के द्वारा ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बधाई भी मिली। वहीं रानी मुखर्जी अपने जन्मदिन के मौके पर कामाख्या माता का आशीर्वाद लेने और अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की सफलता के लिए गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचीं। असम के कामाख्या मंदिर में रानी के अकेले पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

मंदिर दर्शन करने पहुंची रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी इन दिनों आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं इस बीच अपने जन्मदिन पर कामाख्या मंदिर पहुंची रानी मुखर्जी की तस्वीरें Rani Mukherjee World नाम के एक इंटाग्राम हैंडल से शेयर की गई है। रानी की इन लेटेस्ट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रानी कामाख्या माता के मंदिर परिसर में दर्शन करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर माता का आशीर्वाद लेकर अपने दिन को और भी खास बना लिया।

सोशल मीडिया हैंडल रानी मुखर्जी वर्ल्ड द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक कलर का खूबसूरत सूट पहने नजर आ रही हैं। रानी ने इस सूट के साथ पिंक कलर का खूबसूरत दुपट्टा भी कैरी किया हैं। इसके साथ ही आंखों में चश्मा और खुले बाल छोड़े हुए वह बेहद प्यारी लग रही हैं। रानी की शेयर की गई इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट पर अपने कमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं।

और पढ़े: शिल्पा शेट्टी ने बेटी समिशा के तीसरे बर्थडे पर दी ग्रैंड पार्टी, रानी मुखर्जी संग दिखे कई सेलेब्स!

इस दिन फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ हुई रिलीज

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के काम की बात करें तो इन दिनों वो अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को लेकर प्रमोशन में बिजी हैं। रानी की यह फिल्म 17 मार्च को रिलीज हुई थी। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक भारतीय कपल की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है। दरअसल, साल 2011 में एक कपल के बच्चों को नॉर्वे की कल्याण सेवाओं द्वारा छीन लिया गया था, जिसके खिलाफ एक मां पूरे देश से भिड़ती नजर आई थी। वहीं इस घटना की झलक इस फिल्म में देखने को मिल रही है।

और पढ़े: Lara Dutta Gets Candid About Ageism And Crude Comments Against Credible Actors Like Her, Kajol, Rani Mukherjee

रानी मुखर्जी इन दिनों असल जिंदगी पर आधारित अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं अपनी फिल्म की सफलता के लिए एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर माता कामाख्या के दर्शन किए। गौरतलब है कि, इन दिनों के बॉलीवुड जगत के कई सेलेब्स मंदिर के दर्शन करते नजर ही आ जाते हैं।

Image Courtesy: Instagram