'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से लेकर 'मदर इंडिया' तक, यह है शक्तिशाली माँ के 7 किरदार!
1957 में आयी 'मदर इंडिया' में नर्गिस ने मुश्किलों का सामना करने वाली एक शक्तिशाली माँ का किरदार निभाया था। यह फिल्म ऑस्कर में भी नामांकित की गयी थी।
क्राइम थ्रिलर सीरीज 'आर्या' में सुष्मिता सेन ने एक शक्तिशाली बेटी और माँ का किरदार निभाया था जो अपने बच्चों की हर हालत में रक्षा कर रही थी।
2017 में आयी फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी एक चौकस माँ की भूमिका में थी, जो अपनी सौतेली बेटी के साथ हुए हैरेसमेंट का बदला लेने के लिए निकल पड़ती है। दुःख की बात यह है की श्रीदेवी की यह आखिरी फिल्म थी।
सीरीज 'माई' में साक्षी तंवर ने अपनी बेटी की हत्या की सच्चाई और प्रतिशोध के लिए एक शक्तिशाली माँ की भूमिका निभाई हैं।
2022 में आयी फिल्म 'जलसा' में विद्या बालन के साथ शेफाली शाह ने भी माँ का बेहतरीन किरदार निभाया था।
1995 की फिल्म 'करन अर्जुन' में सलमान खान, शाहरुख खान की माँ का बेहतरीन किरदार राखी गुलजार ने निभाया था, जो अपने बच्चों पर विश्वास रखती नजर आयी।
फिल्म 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ रही एक भारतीय माँ की शक्तिशाली और भावनात्मक कहानी है। रानी मुखर्जी ने इसमें माँ का किरदार निभाया है।