अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स शो में देश के बड़े-बड़े सेलेब्स ने शिरकत किया। इस अवार्ड फंक्शन में डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर अवार्ड जीता है। ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सांग कैटेगोरी में अवार्ड जीत। वहीं इस अवार्ड शो में एक्टर राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ पहुंचे थे। जहां राम चरण ब्लैक कलर के शानदार कुर्ते में दिखे , वहीं उनकी पत्नी उपासना व्हाइट साड़ी में नजर आई। पत्नी उपासना के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचे राम अपने होने वाले बच्चे की तारीफ करते नजर आए।
बच्चे की तारीफ करते दिखे राम चरण:
दरअसल, 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स शो में शिरकत करने पहुंचीं राम चरण की पत्नी से वहां मौजूद पत्रकारों ने पूछा कि रेड कार्पेट पर वह अपने पति के साथ कैसा महसूस कर रही हैं। इसका जवाब उन्होंने बड़ी खूबसूरती से दिया I साथ ही राम अपने होने वाले बच्चे की तारीफ करते नजर आए। ट्विटर पर नूरी नाम के किसी शख्स ने उपासना और राम चरण का वीडियो शेयर किया है जिसमें 6 महीने की प्रेग्नेंट RRR एक्टर की पत्नी उपासना ऑस्कर अवार्ड शो में शामिल होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया पेश करती दिख रही हैं।
इस वीडियो में उपासना कहती हैं कि वो यहां राम चरण का सपोर्ट करने वो RRR परिवार का हिस्सा बनने के लिए आई हैं।आगे राम चरण की पत्नी बताती हैं कि वो थोड़ा नर्वस है लेकिन यहां होना उनके लिए काफी एक्साइटेड भी है। इतने में राम चरण बीच में कहते है कि उनकी पत्नी 6 महीने प्रेग्नेंट है। आगे राम चरण खुश होते हुए बोलते हैं कि उनका आने वाला बच्चा टीम RRR के लिए बहुत लकी है क्यूंकि उसके आने से पहले ही वह गोल्डन ग्लोब्स जीते और अब उन्हें ऑस्कर तक आने का मौका मिला है।
और पढ़े: RRR के गाने Naatu Naatu ने जीता ऑस्कर अवार्ड, आलिया भट्ट ने शानदार ढंग से जताई अपनी खुशी!
95वें अकादमी अवार्ड में राम चरण ऑल ब्लैक ऑउटफिट में काफी डैशिंग लग रहे थे। वहीं उनकी पत्नी ने क्रीम कलर की साड़ी के साथ हाथों में कड़े पहन कर, बालों में खूबसूरत बन बांध कर और लाइट मेकअप कर के अपने लुक को पूरा किया। दोनों पति-पत्नी ऑस्कर के रेड कॉर्पेट पर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें उपासना कामिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।
इन तस्वीरों पर यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। लोगों ने खुशी जताई की उपासना ने ऑस्कर्स के लिए साड़ी पहन कर हिंदुस्तान की संस्कृति को बढ़ावा दिया। कई यूजर्स ने उपासना और राम चरण को RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ की जीत की बधाई भी दी।
राम चरण ने किया ट्वीट:
‘नाटू नाटू’ गाने की सफलता की खुशी जाहिर करते हुए राम चरण ने अपने ट्वीट शेयर किया। एक लंबा नोट शेयर करते हुए राम चरण ने लिखा कि, ‘हम जीत गए हैं! हम भारतीय सिनेमा के रूप में जीते हैं! हम एक देश के रूप में जीते हैं! ऑस्कर पुरस्कार घर आ रहा है!’
एक्टर के इस ट्वीट की बाद यूजर्स उन्हें मन भर कर बधाई दे रहे हैं। एक ने लिखा कि, “तेलुगु सिनेमा नहीं भारतीय सिनेमा का उल्लेख करने के लिए धन्यवाद”, दूसरे ने लिखा, “बधाई सर। भविष्य में और भी बहुत कुछ आने वाला है”, तीसरे ने लिखा, “शानदार हीरो ‘जय श्री राम’.”I ऐसे ही तमाम यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
और पढ़े: From Deepika Padukone To Ram Charan, The Best-Dressed Indian Stars At Oscars
डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर अवार्ड मिलने के बाद इसकी पूरी टीम काफी खुश है। सभी फिल्म RRR की टीम को बधाइयां दे रहा है।