‘श्री’ अनाउंसमेंट वीडियो: इस दिन रिलीज होगी राजकुमार राव की यह फिल्म!

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपने करियर में शानदार रोल के लिए काफी जाने जाते हैं। ‘न्यूटन’, ‘मेड इन चाइना’, ‘बधाई दो’ और ‘स्त्री’ जैसी कई फिल्मों में राजकुमार राव ने अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का खूब दिल जीता है। वहीं अब एक्टर अपनी अगली फिल्म में एक बायोपिक में काम करने वाले है जो उनके बाकि किरदारों से हटकर है।
राजकुमार जल्द ही दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक लेकर आने वाले हैं। तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी बायोपिक फिल्म ‘श्री’ में राजकुमार राव दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं इस बीच फिल्म मेकर्स ने इसका अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज कर दिया है, जोकि काफी दिलचस्प है।

सामने आया फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो

बता दें, तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित बायोपिक फिल्म ‘श्री’ एक ऐसे उद्योगपति पर आधारित है जिसने अपने अंधेरे से प्यार किया और जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रण किया। श्रीकांत बोला दृष्टिहीन होने के बावजूद भी अपने करियर में आगे बढ़ें और बिजनेस की शुरुआत की। ऐसे व्यक्ति पर ही आधारित दिल छू देने वाली बायोपिक फिल्म ‘श्री’ का अनाउंसमेंट वीडियो एक्टर राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इसकी शुरुआत राजकुमार की आवाज से हो रही है, जिसमें एक्टर कहते हैं ‘मैं अंधा जरूर हूं, पर मैं देख सकता हूं …. सपने….और सपने मैं बहुत बड़े देखता हूं।’ इस अनाउंसमेंट वीडियो को राजकुमार राव के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी इस बायोपिक के रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं।

राजकुमार राव द्वारा शेयर किए गए इस अनाउंसमेंट वीडियो में उनके फैन्स लगातार अपने कमेंट्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘हां… इंतजार नहीं कर सकता’, दूसरे ने लिखा, ‘आवाज ने ही हमारे रोंगटे खड़े कर दिए! फिल्म का इंतजार हैं!’, तीसरे ने लिखा, ‘ग्रेट’। ऐसे ही तमाम यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। बता दें, श्रीकांत बोला पर आधारित बायोपिक ‘श्री’ को भूषण कुमार की टी-सीरीज और चाक एन चीज फिल्म्स (Chalk And Cheese Films)  ने बनाई है। इसकी कहानी सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू ने लिखी है। वहीं यह बायोपिक 15 सितंबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

और पढ़े: ‘Achha Sila Diya’ Song: Nora Fatehi, Rajkummar Rao’s Dramatic Remake Grows On You, Slowly

कौन हैं श्रीकांत बोला?

आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले श्रीकांत बोला ने अपने जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना किया है और आज सफल व्यक्ति बन कर उभरे हैं। बचपन से ही दृष्टिहीन रहे श्रीकांत बोला ने गरीब परिवार के होने के बावजूद भी हार नहीं मानी और बड़े सपने देखें। दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद श्रीकांत 12वीं की पढ़ाई विज्ञान से करना चाहते थे, लेकिन उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुए स्कूल वालों ने उन्हें दाखिला देने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि विज्ञान की पढ़ाई उन जैसे दृष्टिबाधित बच्चों के लिए नहीं है। लेकिन ये बात श्रीकांत को अच्छी नहीं लगी उन्होंने स्कूल के खिलाफ केस कर दिया। छह महीने तक चली इस कानूनी लड़ाई में श्रीकांत जीत गए और फिर उन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी की। श्रीकांत ने न केवल 12वीं की पढ़ाई पूरी की बल्कि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए में पढ़ने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र भी बने।

अपार सफलता पाने वाले श्रीकांत बोला ने साल 2011 में ब्रेल प्रिंटिंग प्रेस से अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की। उन्होंने समन्वय सेंटर की भी स्थापना की जिससे शरीर से अक्षम बच्चों की मदद की जाती है। इसके बाद साल 2012 में श्रीकांत ने बोलेंट इंडस्ट्रीज की नींव रखी।। इस कंपनी में भी शरीर से अक्षम हजारों लोगों को रोजगार देने एक काम किया जाता। रतन टाटा भी इस कंपनी में फंड करते हैं। साल 2018 में इस कंपनी ने 150 करोड़ का टर्नओवर किया था।

और पढ़े: Exclusive: Radhika Apte, Rajkummar Rao, Vasan Bala On Their Dark And Quirky ‘Monica, O My Darling’, Non-Stereotypical Roles, Crime Comedy Genre

गौरतलब हैं की श्रीकांत बोला जैसे तमाम युवा हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और कबिलियत के दम पर काफी सफलता हासिल की है। हर किसी से इन जैसे युवाओं से जरूर सिख लेनी चाहिए। और साथ ही राजकुमार राव जैसे टैलेंटेड एक्टर ऐसे प्रेरणादायी लोगों के बायोपिक लेके आ रहे है, जिस वजह से समाज में एक अच्छा संदेश भी पहुँच रहा है। हम इस बायोपिक का बेसब्री से इंतजार करेंगे।