बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा हाल ही में सगाई के बंधन में बंध चुके है। कई दिनों से एकदूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों ने 13 मई को सगाई कर ली। परिणीति और राघव ने अपने सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने फैन्स को ये खुशखबरी भी दी। वही अब इंटीरियर डिजाइनर कंपनी ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के सगाई के वेन्यू के ड्रीमी डेकोरेशन की बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की है। परिणीति और राघव के सगाई की इस सजावट को देख आपकी ऑंखें खुली की खुली ही रह जाएगी। वेडिंग प्लानर कंपनी ने दोनों के इस खूबसूरत सगाई के वेन्यू की तस्वीरें शेयर की है। चलिए देखते है एक झलक!
इसी महीने 13 मई को परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा की सगाई हुई है। इस सगाई में परिणीति और राघव के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे, जिसमे परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुई थी। अपने सगाई की शानदार तस्वीरें शेयर कर परिणीति और राघव ने अपने फैन्स को चौंका दिया था। इसके आलावा दोनों के सगाई की थीम भी बेहद शानदार थी। दोनों ने व्हाइट और क्रीम कलर के डिजाइनर आउटफिट पहने थे, जिसमे परिणीति और राघव एकदूसरे को जच रहे थे। ये सगाई समारोह नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया था। इस समारोह को डेकोरेट करने वाली द वेडिंग डिजाइन कंपनी ने बुधवार को परिणीति और राघव की शानदार एंगेजमेंट लोकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की।
और पढ़े: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के सगाई की देखे ये अनदेखी तस्वीरें!
इस इंटीरियर डिजाइनर कंपनी ने परिणीति और राघव के सगाई के आउटफिट्स से मैचिंग ही इस वेन्यू की थीम रखी थी। इस कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर कर इस खूबसूरत डेकोरेशन के बारे में जानकारी दी है। इन तस्वीरों में आप परिणीति और राघव द्वारा अपने खास दिन के लिए चुनी गई रचनात्मक सजावट को देख सकते है। खूबसूरत सफेद संरचना के साथ वहां हर एक जगह पर सफ़ेद फूलों की लताओं से सजाया गया है। इस सजावट को एक क्लासी और नैचुरल लुक दिया गया है। गमले, पौधे, फूलदान, मेज, किताबे, फूल, बैठने की जगह बेहद सावधानी और खूबसूरती से सजाई गई थी।
और पढ़े: प्रियंका चोपड़ा की शादी के 5 सालों बाद अब परिणीति चोपड़ा भी हो गई है तैयार, बहन की तस्वीरों से की तुलना!
द वेडिंग डिजाइन कंपनी की शुरुआत वंदना मोहन द्वारा 2005 में की गई थी। इस इंटीरियर कंपनी ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शानदार शादी की भी सजावट की थी। अभी हाल ही में इस कंपनी ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के सगाई के डेकोरेशन की भी तस्वीरें शेयर कर लोगों को चौंका दिया है।