Just in Stories

परिणीति चोपड़ा संग डेटिंग की खबरों पर बोले राघव चड्ढा, कहा ‘उनकी नहीं राजनीति की बात करें’!

March 24, 2023 | by Shikha Trivedi

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अक्सर अपनी फिल्मों और लुक्स को लेकर सुर्खियों में नजर आती रहती हैं। लेकिन इस बीच एक्ट्रेस न फिल्म को लेकर न लुक्स को लेकर, बल्कि अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में परिणीति चोपड़ा को आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद राघव चड्ढा के साथ देखा गया। परिणीति चोपड़ा को राघव चड्ढा के साथ डिनर करते स्पॉट किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद दोनों के अफेयर की अटकलें तेज ही गई हैं। वहीं इस पूरे मामले को लेकर सांसद राघव चड्ढा ने अपने और परिणीति के बारे में चुप्पी तोड़ी है।

आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का डिनर मीट-अप वीडियो के सामने आने के बाद लगातार दोनों के अफेयर की खबरें आ रही हैं। दोनों को पहले बुधवार को डिनर डेट के लिए स्पॉट किया गया था और फिर गुरुवार को लंच डेट के दौरान स्पॉट किया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हालांकि इन सब के बीच एक पत्रकार द्वारा राघव से एक्ट्रेस के बारे में सवाल पूछे जाने पर वो शर्माते नजर आते हैं।

और पढ़े: Parineeti Chopra Is Suited Booted For Downing Street To Get Her Outstanding Achiever Award

दरअसल, जब एबीपी न्यूज के एक पत्रकार ने राघव चड्ढा से परिणीति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, आप उनसे केवल राजनीति के बारे में सवाल पूछिए, परिणीति के बारे में नहीं। पत्रकार द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। वहीं इस वीडियो में AAP पार्टी के सांसद का मुस्कुराता चेहरा काफी कुछ बयां भी करता है। हालांकि परिणीति चोपड़ा के पूछे जाने वाले सवाल पर राघव चड्ढा ने एक लाइन में बड़ा ही शानदार जवाब पेश किया है।

सांसद राघव चड्ढा के इस वीडियो पर यूजर्स भी अपनी प्रक्रिया पेश कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘मुस्कान सबकुछ बयां कर रही है..’, दूसरे ने लिखा, ‘ब्लशिंग (शर्मा रहे है)..’, तीसरे ने लिखा, ‘बात तो सही ही कह रहा है, वो उसकी पर्सनल ज़िन्दगी है जब उसे सही लगेगा बता देगा। राजनीति रणनीति से सवाल करिये।’।

वही परिणीति इस मामले में अपनी चुप्पी अबतक बनाए रखी है। परिणीति चोपड़ा के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ में देखा गया था। देशभक्ति से सराबोर इस फिल्म में परिणीति के साथ सिंगर व एक्टर हार्डी संधू के साथ नजर आए थे। वहीं अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में परिणीति के साथ दिलजीत दोसांझ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ‘चमकीला’ के बाद परिणीति चोपड़ा अपनी नेक्स्ट फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ में भी नजर आने वाली हैं।

और पढ़े: Necklaces From Parineeti Chopra’s Closet That Are Steal-Worthy!

गौरतलब है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद राघव चड्ढा ने अपने अफेयर की खबरों पर कोई खास कमेंट नहीं दिया है। ऐसे में इस बात में कितनी सच्चाई है ये जानने के लिए फैन्स दोनों के रिएक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Photo Courtesy: Indian Celebrities Instagram

Parineeti Chopra Stuns In Vikram Phadnis At The Bombay Times Fashion Week Curtain-Raiser

Shikha Trivedi

Know more

You may like

Join The #HauteSquad!

Sign up for our daily email and get the best delivered straight to your inbox. We pinky promise to make it awesome!



सगाई के बाद Khushi Kapoor संग पार्टी करती नजर आई अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah! पिछले कुछ सालों में भारत में हुई है ये भीषण ट्रेन दुर्घटनाएं! ऐसे पाएं ‘नागिन’ की Surbhi Chandna की तरह काले घने Eyebrows! Katrina Kaif, Priyanka Chopra इंस्टाग्राम से कमाते है इतना पैसा, चौंक जाएंगे आप! Kajal Aggarwal, Keerthy Suresh और इन साऊथ की हसीनाओं के है खूबसूरत बाल! Madalsa Sharma जैसी चाहती हैं चमकती त्वचा, अपनाएं ये नेचुरल उपाय! जानें कौन हैं क्रिकेटर Ruturaj Gaikwad संग शादी करने वाली महिला खिलाड़ी? Rubina Dilaik, Shweta Tiwari और इन TV सेलेब्स ने किया था बेरोजगारी का सामना! वास्तु से जुड़ी इन 6 गलतियों से हो सकता है धन का नुकसान! Only Nora Fatehi Can Slay In These Jacket Gowns