कुंभकोणम मंदिर दर्शन करने पहुंची नयनतारा एक शख्स पर गुस्से से हुई लाल, देखे वायरल वीडियो!

गुस्से में शख्स को दी धमकी!

कुंभकोणम मंदिर दर्शन करने पहुंची नयनतारा एक शख्स पर गुस्से से हुई लाल, देखे वायरल वीडियो!

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में नजर आती रहती हैं। नयनतारा की एक्टिंग के साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल हैं। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी तादाद में है। ऐसे में एक्ट्रेस जहां भी नजर आती हैं उनके फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब नजर आते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होना एक्ट्रेस के लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है। हाल ही में नयनतारा अपने पति और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के साथ कुंभकोणम मंदिर पहुंची थीं। पंगुनी उथीराम के शुभ अवसर पर इस कपल ने भगवान के दर्शन किए। दोनों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वहीं अब एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक शख्स को धमकाती नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nayanthara (@nayantharaofficiial)

नयनतारा का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, एक्ट्रेस नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के कुंभकोणम मंदिर पहुंचने के बाद लोगों की भीड़ और बढ़ गईं। मंदिर में ही लोगों ने इस कपल को घेर लिया। ऐसे में नयनतारा और विग्नेश शिवन को दर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो गया था। स्टार कपल के आने के बाद फैंस की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उन्हें मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने के लिए एक छोटे से मंदिर से जाना पड़ा।

https://twitter.com/kamaleshjisettu/status/1644013684644274177

हालांकि इस दौरान भीड़ कंट्रोल न होने की वजह से नयनतारा ने अपना आप खो दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक्ट्रेस का वीडियो बनाने की कोशिश करता है लेकिन एक्ट्रेस नयनतारा उस पर भड़क जाती हैं और गुस्से में उस शख्स को धमका देती हैं। वो कहती है कि, अपना फोन वापस रख लो वरना वो उसे तोड़ देंगी। अब नयनतारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग इस वीडियो पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।

और पढ़े: For Ugadi, Take Style Inspiration For Traditional Weaves And Jewellery From Nayanthara, Trisha Krishnan, And More

नयनतारा के इस वीडियो को Tamil Mithran नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में व्हाइट कलर का सूट और माथे पर टिका लगाए हुए एक्ट्रेस काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं। वहीं इस वीडियो पर भी लोग अपने अलग-अलग रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।

एक्ट्रेस नयनतारा के काम की बात करें तो उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। नयनतारा ने चंद्रमुखी, बिगिल, गॉड फादर, काथुवाकुला रेंदु काधल और गोल्ड जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार एक्ट्रेस को हॉरर थ्रिलर फिल्म कनेक्ट में देखा गया था। इस फिल्म को अश्विनी सरवनन ने निर्देशित किया है। वहीं अब नयनतारा जल्द ही बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ अपकमिंग फिल्म जवान में नजर आने वाली हैं। फिल्म जवान नयनतारा की पहली हिंदी भाषी फिल्म होगी। जवान के बाद फिल्म इरैवन में जयम रवि के साथ नयनतारा स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nayanthara (@nayantharaofficiial)

और पढ़े: From Kiara Advani’s Bridal Jewellery To Nayanthara’s Layered Look, Learn The Trick To Style Emeralds

नयनतारा ने पिछले साल 9 जून को चेन्नई में अपने पति विग्नेश शिवन के साथ बेहद शानदार तरीके से शादी रचाई। दोनों की शादी में फिल्म जगत के नामी चेहरों के साथ-साथ उनके दोस्त और परिवार के लोग भी मौजूद रहे। अपनी शादी के चार महीने बाद विग्नेश और नयनतारा ने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बेबी बॉय का स्वागत किया है। नयनतारा का फैनफॉलोइंग काफी बड़ा है। लेकिन अब उसके इस वायरल वीडियो से लोग उसे कई तरह की बातें सुना रहे है। ऐसे में नयनतारा का ये वायरल वीडियो उन पर इतना असर डालेगा ये देखने वाली बात है।

Image Courtesy: Twitter

#AskSRK: Shah Rukh Khan Praises Jawan Co-Star Nayanthara, Calls Director Atlee’s Son “Sweet”

First Published: April 10, 2023 1:10 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!