अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता कल 27 जनवरी को एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गयी। मसाबा और सत्यदीप काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे और कल उन्होंने शादी कर ली। दोनों ने शाम को बॉलीवुड के करीबी दोस्तों के लिए शानदार वेडिंग बैश का आयोजन किया था जिसमे मसाबा की करीबी दोस्त फैशनिस्टा सोनम कपूर भी दिखाई दी। ब्लैक कलर के खूबसूरत अनारकली में सोनम स्टनिंग लग रही थी।
फैमिली के साथ प्राइवेट सेरेमनी में मसाबा और सत्यदीप ने शुक्रवार की सुबह शादी कर ली। शादी के कुछ समय बाद शाम मसाबा और सत्यदीप ने अपने करीबी दोस्तों और बॉलीवुड सितारों के लिए शादी की शाम को ही पार्टी का आयोजन किया था।
और पढ़े: Masaba Gupta Is Married To Actor Satyadeep Misra. Check Out These Pics From The Wedding!
इस पार्टी में मसाबा की करीबी दोस्त सोनम कपूर भी आयी थी। खूबसूरत ब्लैक एथनिक अनारकली पहने सोनम को देख सबकी आंखे खुली की खुली ही रह गयी। ब्लैक अनारकली के साथ फैशनिस्टा सोनम कपूर ने मोती का एक खूबसूरत चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पहने थे। कैमेरा की तरफ देख प्यारी स्माइल करते हुए न्यू मॉम सोनम कपूर ने मीडिया के लिए पोज भी दिए। बेटे वायु के जन्म के बाद सोनम पहली बार किसी फंक्शन में दिखाई दी।
सोनम के साथ ही दिया मिर्जा अपने पति वैभव रेखी के साथ पार्टी में शामिल होती दिखाई दी। दिया ने वेडिंग बैश में ब्लैक और गोल्डन कलर का गाउन पहना था। इस खूबसूरत आउटफिट में दिया बेहद प्यारी लग रही थी। पति वैभव रेखी के साथ दिया ने भी मीडिया को फोटो के लिए पोज दिए।
सोनम कपूर, दिया मिर्जा के साथ ही मसाबा और सत्यदीप के वेडिंग बैश में आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान एक रंगबिरंगे काफ्तान स्टाइल ड्रेस में दिखाई दी तो एक्ट्रेस कोंकणा सेन, अमोल पराशर, संध्या मृदुल भी बेहतरीन आउटफिट्स में दिखाई दिए। साथ ही करीना कपूर के चाचा ऐक्टर कुणाल कपूर ने बेटे जहान कपूर के साथ वेडिंग बैश में हाजिरी लगायी। क्रिकेटर आशीष नेहरा और अजय जडेजा, VJ साइरस साहूकार भी पार्टी में नजर आये।
और पढ़े: Masaba Gupta Gives This Season’s Pink A Desi Update In Her RaniCore Saree. And We’re OBSESSED!
मसाबा की दोस्त ज्वेलरी डिजाइनर सुहानी पारेख ने भी अपने ब्रांड मिशो डिजाइन्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में मसाबा और सत्यदीप वेडिंग केक कट करते हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही दूसरी एक तस्वीर में मसाबा अपने दोस्तों के एक ग्रुप के साथ पार्टी में मजे करते दिख रही है, जिसमे सोनम कपूर की बहन रिया कपूर भी दिखाई दे रही है।
करीबी दोस्तों के साथ ही मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की फैमिली भी इस वेडिंग बैश में दिखाई दी। मसाबा की माँ अभिनेत्री नीना गुप्ता, उसके पति विवेक मेहरा, मसाबा की पिता पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स, साथ ही सत्यदीप के परिवार से उसकी माँ और बहन भी पार्टी में शामिल हुए। मसाबा और सत्यदीप की पूरी फैमिली को देख लोगों से उन्हें काफी प्यार मिला।
आप को बता दे की, मसाबा और सत्यदीप दोनों की भी यह दूसरी शादी है। मसाबा ने पहली शादी के टूटने के लगभग 4 साल बाद शादी करने का फैसला लिया। ‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान के दोस्त का किरदार निभाने वाले सत्यदीप मिश्रा ने भी बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से 2013 में तलाक ले लिया था। कई समय से एकदूसरे को डेट करने के बाद आखिर मसाबा और सत्यदीप ने शादी करने का फैसला ले लिया और प्राइवेट सेरेमनी में घरवालों के मौजूदगी में शादी कर ली।
मसाबा और सत्यदीप को शादी की बहुत सारी बधाइयां!
Image Courtesy: Viral Bhayani Instagram