Kriti Sanon की तरह ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी बनी है प्रोड्यूसर, ये है उनकी पहली प्रोड्यूस की हुई फिल्में!
एक्ट्रेस भी, प्रोड्यूसर भी!

हाल ही में कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने प्रोडक्शन हाउस की खबर से लोगों को चौंका दिया है। एक्ट्रेस अपने प्रोडक्शन हाउस से फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हो गई है। बॉलीवुड की दिवा जिसने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, अब जल्द ही प्रोड्यूसर बनेगी। कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्ल्यू बटरफ्लाई फिल्म्स (Blue Butterfly Films) है, जिसकी घोषणा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर की। ये प्रोडक्शन हाउस कृति ने अपनी एक्ट्रेस बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) के साथ मिलकर शुरू किया है, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही है। वही कृति सेनन की तरह ही बॉलीवुड की इन जानी मानी एक्ट्रेसेस भी प्रोड्यूसर बनी है, चलिए जानते है उन्होंने प्रोड्यूस की हुई पहली फिल्में!
View this post on Instagram
कृति सेनन (Kriti Sanon)
कुछ समय पहले ही कृति सेनन ने भी अपने नए प्रोडक्शन हाउस की घोषणा कर दी, जिसका नाम ब्ल्यू बटरफ्लाई फिल्म्स (Blue Butterfly Films) है। अपनी एक्ट्रेस बहन नूपुर सेनन के साथ मिलकर कृति अब फिल्मों को प्रोड्यूस करने बिलकुल भी तैयार है। अपने सोचसह मीडिया पर ये बात शेयर करते हुए कृति ने अपने फैन्स को ये खबर बताई। अपने प्रोडक्शन हाउस से कृति दो पट्टी (Do Patti) नाम की पहली फिल्म पर जल्द ही काम शुरू करने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस काजोल भी दिखाई देगी।
View this post on Instagram
और पढ़े: Do Patti: Kriti Sanon’s First Film As Producer With Her Blue Butterfly Films To Have Dilwale Co-Star Kajol!
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी साल 2018 में KA नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। आपको बता दे की, 2021 में आई कबीर खान निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 को भी इसी प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुख्या किरदार में दिखे थे, और साथ ही दीपिका ने भी फिल्म में एक छोटा लेकिन बढ़िया किरदार निभाया था।
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
जीरो एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बहुचर्चित एक्ट्रेसेस में से एक है। एक्टिंग के अलावा साल 2013 में अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ मिलकर खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था, जिसका नाम क्लीन स्लेट फिल्म्स (Clean Slate Filmz) है। इस प्रोडक्शन हाउस से अनुष्का ने NH10, Phillauri, Pari, Bulbbul, Qala जैसी शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। वही इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chakda ’Xpress) भी जल्द ही रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
साल 2015 में प्रियंका चोपड़ा ने भी पर्पल पेबल पिक्चर्स (Purple Pebble Pictures) नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और कई फिल्में प्रोड्यूस की। प्रियंका ने मराठी फिल्म वेंटीलेटर (Ventilator) से लेकर The White Tiger, The Sky Is Pink जैसी बेहतरीन फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।
View this post on Instagram
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)
तापसी पन्नू ने भी प्रांजल खंडडिया के साथ मिलकर आउटसाइडर्स फिल्म्स (Outsiders Films) नाम से खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। इस प्रोडक्शन हाउस ने बेहतरीन फिल्में, Piku, Super 30 और 83 जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
View this post on Instagram
और पढ़े: ‘Qala’ Trailer Has Us Looking Forward To Triptii Dimri As A 1930s Playback Singer
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
बॉलीवुड की क्वीन के नाम से जानी जाने वाली कंगना का निडर स्वाभाव लोगों को काफी पसंद है। वही शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली कंगना ने 2021 में मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन (Manikarnika Films Production) नाम के अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुवात कर हाल ही में Tiku Weds Sheru इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वही जल्द ही उसकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) भी कंगना खुद ही प्रोड्यूस कर रही है।
View this post on Instagram
कृति सेनन की तरह ही इन बॉलीवुड की अदाकाराओं ने अपने प्रोडक्शन हाउस को शुरू किया है। हमें यकीन है की आगे चलकर एक से एक बेहतरीन फिल्में इन हाउस से प्रोड्यूस होगी।
First Published: July 06, 2023 3:16 PMKangana Ranaut Drops Release Date Of Historical Drama ‘Emergency’ With A New Hard-Hitting Teaser