कैसी ये यारियां फेम क्रिसन बैरेटो फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस अंदाज से भी इंडस्ट्री में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। बैरेटो को लोकप्रिय शो ये है कैसी ये यारियां में उनके अभिनय के लिए बहुत सराहना मिली। वहीं इन दिनों क्रिसन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस इस वक्त अपने जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल इंजॉय करती नजर आ रही हैं। क्रिसन ने अपने बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी से सगाई कर ली है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। क्रिसन और नाथन ने अपनी सगाई का ऐलान कर अपने फैन्स को प्यारा सा सरप्राइज दिया है। दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
टीवी की खूबसूरत अदाकारा क्रिसन बैरेटो ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड नाथन करमचंदानी के साथ रोमांटिक पोज देती दिखाई दे रही हैं। नाथन करमचंदानी और क्रिसन बैरेटो की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। क्रिसन बैरेटो ने अपनी सगाई के दिन ब्लू कलर का साटन गाउन पहने नजर आ रही हैं, इसके साथ उन्होंने फेस पर मिलिमल मेकअप किया, बालों को खुला छोड़ा है और पेंसिल हिल्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। अपने इस लुक में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं नाथन करमचंदानी ने डार्क ब्लू कलर का पैंटसूट में दिख रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और मैचिंग जूते से अपने लुक को पूरा किया है। दोनों इन तस्वीरों में बेहद प्यारे दिखा रहे है साथ ही इनकी स्माइल ने तो चार चांद लगा दिया है। इन तस्वीरों में क्रिसन बैरेटो अपनी एंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
और पढ़े: Twitter Cannot Believe Their Eleven Has Turned 19 After Millie Bobby Brown Announces Engagement!
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं और अपने रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं। कई फैन्स के साथ सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस को सगाई की बधाइयाँ दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो क्रिसी’, दूसरे ने लिखा, ‘बहुत बहुत मुबारक’, तीसरे ने लिखा, ‘बधाई हो और भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें’। ऐसे तमाम यूजर्स और सेलेब्स इस कपल को बधाई दे रहे हैं।
क्रिसन बैरेटो के काम की बात करें तो उन्हें ये है आशिकी, कैसी ये यारियां, इश्कबाज, ससुराल सिमर का, प्यार तूने क्या किया 4, ऐस ऑफ स्पेस 2, एमटीवी एक्स, कहानी हमारी… दिल दोस्ती दीवानेपन की और नेक्स्ट जैसे कई शो में काम किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस साल 2017 में आई वेब सीरीज क्लास ऑफ़ 2017 में नजर आई थीं। इस सीरीज में क्रिसन के साथ अंशुमन मल्होत्रा, कृष्ण बरेट्टो, रोहन शाह और काजोल त्यागी जैसे स्टार्स नजर आए थे। इसके बाद क्रिसन बैरेटो ने कैसी ये यारियां के सीजन 4 जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकीं हैं।
और पढ़े: गौतम अडानी के घर खुशियों ने दी दस्तक, बेटे जीत की दीवा जैमिन शाह से हुई सगाई!
गौरतलब है कि, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रिसन बैरेटो और नाथन करमचंदानी की मुलाकात एक दोस्त की शादी फंक्शन में हुई थी। नाथन करमचंदानी यूके में मिलिट्री में हैं और एयरफोर्स इंजीनियर हैं। माना जा रहा है कि दोनों अगले साल 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।