Hina Khan और Divyanka Tripathi जैसी करोड़ों कमाने वाली इन एक्ट्रेस की पहली सैलरी थी बेहद कम!
टीवी एक्ट्रेसेस की पहली सैलेरी!

TV actresses first salary: बॉलीवुड की तरह आज के समय में छोटे पर्दे के सेलेब्स का भी क्रेज काफी लोगों के बीच देखने को मिलता है। ये टीवी कलाकार अपनी शानदार एक्टिंग से देशभर के लोगों के दिलों में बसते हैं। सीरियल हो या रियलिटी शो, टीवी सेलेब्स अपने अंदाज से दर्शकों के दिलों पर छाए रहते हैं। वहीं हिना खान, रश्मि देसाई और दिव्यांका त्रिपाठी जैसी कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो लाखों रुपए कमाती हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब ये एक्ट्रेसेस कम से कम सैलेरी पर काम करती थीं। ऐसे में आज हम कुछ टीवी एक्ट्रेसेस (Actresses first salary) की पहली सैलेरी के बारे में आपको बताएंगे।
हिना खान
टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शानदार एक्टिंग से भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। हिना ने स्टार प्लस के टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से डेब्यू किया था। अब अपने शो के लिए लाखों की फीस लेने वाली हिना को इस सीरियल के लिए पहली सैलरी 45,000 हजार रुपये मिली थी।
View this post on Instagram
और पढ़े: Rani Chatterjee, Monalisa और इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस के ये बोल्ड ब्लाउज डिजाइन है शानदार!
श्रद्धा आर्या
सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में प्रीता का किरदार निभाने वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अपनी शानदार एक्टिंग से घर-घर में मशहूर हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक कई टीवी शोज में नजर आ चुकीं श्रद्धा को पहली सैलरी महज 10,000 रुपये मिली थी। एक्ट्रेस को ये पैसे उनके एक ऐड शूट के लिए मिले थे।
View this post on Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी
बनूं मैं तेरी दुल्हन (Banoo Main Teri Dulhann) और ये है मोहब्बतें (Ye Hai Mohabbatein) जैसे शोज में अपने किरदारों से लोगों का दिल जीतने वाली दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टीवी जगत की पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जानकारी के मुताबिक अपनी मेहनत से खूब लोकप्रियता हासिल करने वाली दिव्यांका को पहली सैलरी करीब 250 रुपये मिली थी। एक्ट्रेस को ये पैसे एक शो में एंकरिंग करने के लिए मिले थे।
View this post on Instagram
रश्मि देसाई
भोजपुरी और हिंदी टीवी जगत में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं उतरन (Uttaran) फेम रश्मि देसाई भी पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सीरियल्स में काम किया है और खूब नाम कमाया है। एक्ट्रेस की पहली सैलरी की बात करें तो उन्हें करीब 1000 रुपये मिले थे। जानकारी के मुताबिक, रश्मी (Rashami Desai) को पहली सैलरी तब मिली जब उन्होंने हेयर कंपनी के लिए फोटोशूट कराया था।
View this post on Instagram
शिवांगी जोशी
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस सीरियल में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी ने खूब लोकप्रियता हासिल की। शिवांगी जोशी को पहली सैलरी करीब 10,000 हजार रुपये मिली थी। जानकारी के मुताबिक ये पैसे एक्ट्रेस को उनके पहले ऐड शूट के लिए मिले थे।
View this post on Instagram
आशा नेगी
एक मुट्ठी आसमान (Ek Mutthi Aasmaan) और पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकीं आशा नेगी (Asha Negi) ने भी अपनी काबिलियत के दम पर खूब शोहरत हासिल की है। हालांकि, एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले आशा नेगी देहरादून के एक बीपीओ ऑफिस में काम करती थीं। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्हें पहली सैलरी करीब 3500 रुपये मिली थी।
View this post on Instagram
और पढ़े: Rashmika Mandanna, Keerthy Suresh और ये हसीनाएं है साऊथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस!
गौरतलब है कि, आज के समय में काफी बदलाव आ गया है। सोशल मीडिया का जमाना है, जिससे दर्शकों तक पहुंचना आसान हो गया है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब इन सेलेब्स को केवल टीवी पर ही देखना नसीब होता था। वैसे ही आज के समय में मेहनत के दम पर इन एक्ट्रेसेस ने खूब शोहरत और पैसा कमाया है।
First Published: July 03, 2023 2:23 PMबिपाशा बसु, करीना कपूर और इन एक्ट्रेसेस को बच्चे से दूर रहने का महसूस हुआ ‘मॉम गिल्ट’!