शादी के बाद पहली बार रंगों में रंगे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, शेयर की अडॉरबल तस्वीर!
चढ़ेया रंग प्यार का!

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा ‘शेरशाह’ कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद हर जगह साथ में दिखाई देते है। लोग इस कपल को इतना ज्यादा पसंद कर रहे है की, उनकी तस्वीरें देख कर उनपर प्यार बरसा रहे है। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ अपनी कई प्यारी प्यारी और खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है, जिन्हे देख लोग अपना दिल संभल नहीं पा रहे। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी के बाद अपने पहली होली की तस्वीर शेयर की है, जिसपर लोग प्यार बरसा रहे है।
View this post on Instagram
होली का त्यौहार सब के लिए खुशिया लेके आता है। इस दिन सामान्य लोगों से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स भी होली खेलते खुशिया मनाते नजर आते है। कई सेलेब्स अपने सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते है, जिन्हे उनके फैन्स काफी पसंद करते है। बॉलीवुड के हॉट कपल कियारा और सिद्धार्थ ने भी होली के लिए अपने फैन्स को विश करते हुए प्यारी प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर होली खेलते हुए एक तस्वीर शेयर की है।
और पढ़े: 5 Non-Sexist Songs We Struggled To Find For Your Holi Playlist. Bura Maano, This Number Is So Low!
View this post on Instagram
सिद्धार्थ ने शेयर की इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी कियारा के साथ बेहद रंगीन अवतार में दिखाई दे रहे है। होली के रंगीन में रंगे हुए सिद्धार्थ और कियारा साथ में बेहतरीन लग रहे है। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ की यह पहली होली है। इसीलिए सिद्धार्थ ने इस तस्वीर पर कैप्शन में बेहद प्यारा मैसेज लिखा है। सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी कियारा को ‘मिसेज मल्होत्रा’ कह कर भी पुकारा है और अपने फैन्स को ‘हैप्पी होली’ भी कहा है। इस प्यारी तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ दोनों सफ़ेद शर्ट पहने रंगों में रंगे नजर आ रहे है। दोनों ने गॉगल्स भी पहन रखे है जो उन्हें एक स्टनिंग लुक दे रहा है।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ के साथ ही कियारा ने भी अपने हल्दी की बेहद प्यारी तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली है। इन तस्वीरों में कियारा और सिद्धार्थ चेहरे पर हल्दी का रंग चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों ने शेयर की इन तस्वीरों पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी अपना प्यार बरसा रहे है। सच में यह कपल एक-दूसरे के साथ कितने क्यूट लगते है!!
और पढ़े: शादी के बाद पहली होली पर कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस तस्वीर से विश किया फैंस को!
View this post on Instagram
यह रोमैंटिक कपल हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में भी साथ दिखाई दिया था जहा उन्होंने लाइम लाइट चुरा ली थी। दोनों के काम की बात करे तो कियारा अभी राम चरण के साथ ‘RC 15’ में और ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी। इसके साथ ही सिद्धार्थ रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ के साथ अपना OTT डेब्यू करेंगे।
First Published: March 08, 2023 12:45 PMशिल्पा शेट्टी से लेकर करीना कपूर तक; इन एक्ट्रेसेस ने इस साल कुछ इस अंदाज में मनाई होली!