बेटे जेह के बर्थडे पर करीना कपूर ने शेयर की क्यूट तस्वीरें, लाडले का दिखा ग्रम्पी फेस!

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अपने बच्चे तैमूर और जेह के बेहद करीब है और हमेशा उनकी प्यारी प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। आज करीना कपूर के छोटे और लाडले बेटे जेह का दूसरा जन्मदिन है और इस मौके पर करीना कपूर ने बेटे की कुछ प्यारी प्यारी तस्वीरें पोस्ट की है। इस तस्वीरों को देख फैन्स प्यार की बौछार कर रहे है। इन तस्वीरों को देख सच मे ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड’ वाली फीलिंग आ रही है।

करीना कपूर और सैफ अली खान का छोटा बेटा जेह आज दो साल का हो गया है। बड़े भाई तैमूर की तरह जेह भी पैपराजी के फेवरेट है। अपने छोटे बेटे जेह के जन्मदिन के अवसर पर कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने दो बेहद प्यारी तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में करीना और सैफ के लाडले बेटे जेह अपनी माँ के साथ शूटिंग के किसी सेट पर नजर आ रहे है। यह किसी सेट की थ्रोबैक तस्वीरें है जिसमे करीना और सैफ के छोटे बेटे जहाँगीर अली खान बेहद क्यूट सा ग्रम्पी फेस बनाये दिखाई दे रहे है।

और पढ़े: Kareena Kapoor Has A Cute Yoga Session With Son Jeh. Know All About Her Fitness Routine

करीना ने लंदन में हंसल मेहता के फिल्म के सेट पर खींची दो पुरानी तस्वीरें शेयर की है, जिसमे बीटा जेह बुरे मूड में दिखाई दे रहा है, और अपनी माँ की गोद छोड़कर जाने से इनकार कर रहा है। वही दूसरी एक तस्वीर में जेह का ग्रम्पी लेकिन बेहद प्यारसे चेहरा दिखाई दे रहा है। अपने गलों को फुलाए जेह की यह तस्वीर देख फैन्स अपना प्यार लूटा रहे है। हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग के लिए करीना 2022 में जेह को लंदन ले गई थीं। इस बीच, सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ मुंबई में थे।

जेह के दूसरे जन्मदिन पर करीना ने यह क्यूट सी तस्वीरें शेयर करके अपने लाडले को जन्मदिन की बधाइयाँ दी है। तस्वीरें शेयर कर करीना ने कैप्शन में काफी इमोशनल नॉट भी लिखा है। करीना कहती है की, कैसे जेह अपने माँ की गोद छोड़कर जाना नहीं चाहता था, लेकिन जल्द ही यह हालात बदल जायेंगे। अपने नन्हे को जन्मदिन की बधाई देते हुए करीना कहती है की वह अपने बेटे से दिलो-जान से प्यार करती है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह प्यारे मोमेंट्स कैप्चर करने वाले फोटोग्राफर को भी धन्यवाद दिया है।

और पढ़े: Watch Saif On Guitar Making Kareena Kapoor’s Christmas Perfect!

हम सभी जानते ही है की करीना अपने बच्चे तैमूर और जेह से कितना प्यार करती है। अपने प्यारे बेटे जेह को वह ‘जेह बाबा’ करके भी बुलाती है। बच्चों के या परिवार में किसी के जन्मदिन के मौके पर वह ख़ास तरह से विश करना कभी नहीं भूलती।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.