कंगना रनौत ने शाहरुख की फिल्म पठान पर साधा निशाना, कहा गूंजेगा सिर्फ ‘जय श्री राम’!
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर रही है। फिल्म ‘पठान’ लोगों की तारीफे बटोरने में कामियाब हो गयी है। सभी सेलेब्रिटीज फिल्म की तारीफ़ कर रहे है। लेकिन एक्ट्रेस कंगना रनौत शायद ‘पठान’ से इतनी खुश नहीं दिख रही। हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली ‘क्वीन’ एक्ट्रेस कंगना रनौत फिर से एक बार सुर्ख़ियों में छायी हुई है। फिल्म पठान के बारे में कंगना ने कुछ ऐसी बातें कह दी है जिस वजह से आज फिरसे ख़बरों में आ गयी है।
View this post on Instagram
एक दिन में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने निशाना साधा है। कंगना ने अपने ट्विटर के माध्यम से ‘पठान’ के बारे में कई ट्वीट्स किये है। जहा हर तरफ पठान की तारीफ़ हो रही है, वही कंगना रनौत फिल्म ‘पठान’ का नाम बदलकर ‘हिंदुस्तानी पठान’ (Indian Pathaan) रखना चाहती है। कंगना का कहना है की, भारतीय मुसलमान देशभक्त हैं और अफगान पठानों से काफी अलग हैं।
I do believe Indian Muslims are patriotic and very different from Afghan Pathans … the crux is India will never be Afghanistan, we all know what is happening in Afghanistan,it’s beyond hell there, so apt name for the movie Pathan according to its storyline is the Indian Pathan🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
कंगना ने ट्वीट में आगे बहुत कुछ लिखा है। जो लोग फिल्म पठान को नफरत पर प्यार की जीत का दावा कर रहे हैं, इस बात को वह मानती है। लेकिन वह यह सवाल भी पूछ रही की किसके नफरत पर इस प्यार ने जित हासिल की है?
View this post on Instagram
कंगना यह भी कह रही है की, फिल्म के टिकट्स कौन खरीद रहा है और कौन फिल्म को सफल बना रहा है यह जानना भी जरुरी है। कंगना कहती है की, भारत में 80 प्रतिशत हिंदू रहते है, फिर भी कोई कैसे यहाँ प्रदर्शित होने वाली फिल्म का नाम ‘पठान’ रख सकता है?
All those who are claiming Pathan is triumph of love over hate,I agree but whose love over whose hate? Let’s be precise, whose is buying tickets and making it a success?Yes it is India’s love and inclusiveness where eighty percent Hindus lives and yet a film called Pathan (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
कंगना कहती है की, फिल्म पठान में भारत के दुश्मन राष्ट्र पाकिस्तान और आईएसआई की अच्छी दिखाई गयी है और ऐसी फिल्मों को भारत में ही सफलता मिल रही है। कंगना मानती है की, भारतीय मुसलमान देशभक्त होते हैं और अफगान पठानों से बहुत ही अलग होते हैं। वह कहती है की, भारत कभी अफगानिस्तान नहीं होगा। हम सभी जानते हैं की, अफगानिस्तान में क्या हो रहा है, वहा परिस्थिति काफी बत्तर है। इसलिए शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का नाम बदलकर कंगना उसे ‘हिंदुस्तानी पठान’ रखना चाहती है।
Which shows our enemy nation Pakistan and ISIS in good light is running successfully, it is this spirit of India 🇮🇳 beyond hate and judgements that makes it Mahan… it is the love of India that has triumphed hate and petty politics of enemies… cont
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
कुछ दिन पहले ही ‘पठान’ की तारीफ़ करने वाली कंगना ने फिल्म को लेकर अभी ऐसे विवाद भरे ट्वीट्स किये है। एक ट्वीट में कंगना ने कहा है की ‘पठान’ सिर्फ एक फिल्म ही हो सकती है। लेकिन भारत में सिर्फ ‘जय श्री राम’ का नारा ही गूंजेगा। कंगना के इन ट्वीट्स पर कई लोगों ने अपने मुद्दे रख कर रिप्लाय दिए है।
Lekin all those who are having high hopes please note… Pathan sirf ek film ho sakti hai … goonjega toh yahan sirf Jai Shri Ram …🚩
Jai Shri Ram— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
कंगना अपने ट्विटर पर पठान के बारे में लिखे जा रही है। The Print ने पठान के बारे में पोस्ट ट्वीट कर उसपर इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारत की एक लड़ाई कहा है। इस पोस्ट को रीट्वीट कर सारकास्टिक तरीके से कंगना ने अब यह सवाल उठाया की, अगर पठान भारत की लड़ाई है तो इस लड़ाई में दो पक्ष आखिर है कौन? इस ट्वीट को कंगना ने राजनितिक मोड़ दिया है और इसे कट्टरता कहा है।
There you go … battle for India and who are the two sides ?
Nationalists versus Anti-nationalists
BJP versus Congress
India versus Pakistan
Common man versus the privileged lot
Pandit versus Pathaan
Tumhari politics, politics hamari politics bigotry?
Kamal hai yaar !!! pic.twitter.com/3rzAGH4rXc— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उन लोगों पर निशाना साधा, जिन्होंने सुझाव दिया था की पीएम मोदी को शाहरुख की पठान से बदला जा सकता है। ट्विटर पर एक यूजर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पठान को लेकर किये हुए ट्वीट पर भी कंगना बरस पड़ी। कंगना ने चेतावनी कह कर एक ट्वीट किया जिसमे फिल्म इंडस्ट्री वालों को अपने वैयक्तिक फायदे के लिए राजनीती का उपयोग करने पर कंगना ने निंदा की है।
View this post on Instagram
खैर विवादों में रहना तो कंगना का जैसे काम ही है। इन्हे हटाकर देखा जाये तो कंगना एक बेहद होनहार एक्ट्रेस है जो हमेशा अपने मुद्दे के सामने रखने से नहीं डरती है। बता दे की, कंगना जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देगी।
- Kangana Ranaut
- Shah Rukh Khan
- Politics
- pathaan
- emergency actress
- Pathaan review
- Indian Pathaan
- Kangana Tweets
Tejal Limaje