फिल्म माफियाओं पर एक बार फिर भड़की कंगना रनौत, कह दी यह बड़ी बात!
फिरसे वाइरल हुआ ट्वीट!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना अक्सर राजनीतिक हो या बॉलीवुड जगत के मुद्दों पर अपनी राय पेश करती रहती हैं। जिसके चलते एक्ट्रेस लाइमलाइट में भी खूब रहती हैं। वहीं इस बीच कंगना एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रही हैं। इस बार कंगना रनौत ने एक बार फिर फिल्म माफियाओं पर निशाना साधा है। कंगना ने एक बार फिर अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फिल्म माफियाओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने इंडस्ट्री में काम करने वाली लड़कियों पर भी टिप्पणी की है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर वापसी की है। जिसके बाद आए दिन उनके ट्वीट्स सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि वह लंबे समय तक खेतों में काम करती हैं। हालांकि इस पोस्ट के बाद कंगना के लेटेस्ट ट्वीट ने तो हलचल मचा दी है। इस बार कंगना ने फिल्म माफिया को टारगेट किया है।
और पढ़े: Kangana Ranaut Compares Herself To Young Madhubala, Shares Pictures For Us To Decide, Maybe?
कंगना ने ट्वीट करते हुए फिल्म माफियाओं को भिखारी कहा है, साथ ही यह भी कहा की उन लोगों ने उसके एटीट्यूड को उसका घमंड बताया। इसका कारण बताते हुए कंगना ने आगे लिखा है की वह दूसरी लड़कियों की तरह उनकी बातों पर हसना, आइटम नंबर पर या शादियों में डांस करना, रात को बुलाये जाने पर एक्टर्स के कमरों में जाना इन सब के लिए उसने साफ मना किया था। जिस वजह से यह फिल्म माफिया कंगना को पागल साबित करना चाहते थे और उसे जेल में बंद रखना चाहते थे। इस ट्वीट के जरिए कंगना रनौत ने न सिर्फ फिल्म माफिया ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री में काम कर रही इतर एक्ट्रेसेस पर भी उंगली उठाई है।
Bhikhari film mafia ne mere attitude to mera arrogance kaha, kyunki main dusari ladkiyon ki tarah giggle karna, item number karna, shaadiyon pe nachna, raat ko bulaaye jaane pe heros ke kamron mein jana yeh sab keliye saaf mana kiya, they declared me mad and tried to jail me1/2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 27, 2023
अपने दूसरे ट्वीट में भी एक्ट्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में भी कंगना ने उनके ईमानदारी पर कीचड़ उछाला है। फिल्म माफियाओं ने खुद को सुधारने की जगह कंगना को सुधारने के लिए चले आये। लेकिन कंगना को खुद के लिए कुछ भी नहीं चाहिए। कंगना ने यह भी कहा की उसने अभी अपना सब गिरवी रख के एक फिल्म बनायीं है। साथ ही इन फिल्म माफियाओं को राक्षस कहते हुए कहा की जब इनका सफाया होगा तब इसके लिए कोई उन्हें दोष ना दें। अपने इन ट्वीट्स के जरिए एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके इस ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा है।
Is this attitude or integrity? Khud ko sudharne ki jageh woh mujhe sudharna chale hain, lekin chakkar yeh hai ki mujhe apne liye kuch bhi nahi chahiye, maine abhi apna sab girvi rakh ke ek film banayi hai, rakshashon ka safaya hoga heads will roll, no one should blame me 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 27, 2023
यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी पेश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘लगता है हमारी ‘क्वीन’ कुछ बड़ा करने वाली है…आपको और अधिक शक्ति’, दूसरे ने लिखा, ‘अपने रास्ते पर आने वाले दुष्ट माफियाओं को नष्ट करने के लिए आगे बढ़ते रहें। हम सभी भारतीय आपके साथ हैं’, तीसरे ने लिखा, ‘मेम आप वाहियात लोगो का सुनो ही नई….. ये बिगड़ी औलाद ना खुद अच्छे से जीते हे और ना किसी को अच्छे से जीने देते… इन लोगो का खून ही गन्दा हे…’ ऐसे ही तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं।
और पढ़े: कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के 26/11 हमले वाले बयान की दिल खोलकर की तारीफ!
ट्विटर अकाउंट हुआ था सस्पेंड
आपको बता दें, कंगना रनौत अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी राय पेश करती नजर आती रहती हैं। हालांकि कंगना की इसी बेबाक अंदाज की वजह से साल 2021 में उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। एक्ट्रेस ने मई 2021 में बंगाल चुनाव के दौरान अपने ट्विटर हैंडल से ममता बनर्जी पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद ट्विटर ने एक्शन लेते हुए कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। लेकिन 24 जनवरी 2023 को कंगना की वापसी हो गई है और वो लगातार अपने ट्वीट्स से सुर्खियों में बनी हुई हैं।
First Published: February 28, 2023 11:59 AMKangana Ranaut Highlights How She Gets Mocked For Flops But Karan Johar Isn’t For ‘Selfiee’