जूही चावला की बेटी जाह्नवी के लिए शाहरुख खान ने किया खास ट्वीट; कहा, “गर्व है Jaanz!”

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हमेशा अपने खास अंदाज से लोगों का दिल जीतते आए है, फिर वह चाहे ऐक्टिंग हो या अपने फैन्स से की हुई बातें हो। शाहरुख खान का जवाब देने और प्यार जताने का तरीका बेहद खास है। फिर चाहे वह फैन्स के लिए हो या किसी अपने खास लोगों के लिए हो। हाल ही में एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता कोलंबिया से ग्रैजुएट हुई है। इस बात की खुशखबरी उसकी मां जूही चावला ने ट्वीट करते हुए अपने फैन्स को दी। जूही चावला के खास दोस्त और कई फिल्मों में उनके को-स्टार रहे शाहरुख खान ने भी जूही की बेटी जाह्नवी को ग्रैजुएशन की बधाइयाँ दी है और एक खास ट्वीट भी किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और बिजनेसमैन जय मेहता की बेटी जाह्नवी मेहता पिछले साल IPL नीलामी के वक़्त भी दिखाई दी थी। IPL टीमों की नीलामी के दौरान कम उम्र की जाह्नवी को देख कई लोग चौंक गए थे। तब पहली बार जूही चावला की बेटी जाह्नवी ने आधिकारिक तौर पर कैमरे के सामने अपनी उपस्थिति दर्शायी थी।

और पढ़े: Juhi Chawla Says That She Wasn’t Extremely Fond Of Children Until She Became A Mother. We Love How Real She Is

जाह्नवी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से अपने स्कूल की पढाई पूरी की। फिर इंग्लैंड के चार्टरहाउस स्कूल से अपनी अगली पढाई जारी रखी। जाह्नवी कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से ग्रैजुएशन भी कर रही थी। कुछ समय पहले ही जूही चावला ने बेटी जाह्नवी के ग्रैजुएशन पूरी करने की ख़ुशी में एक ट्वीट कर अपने फैन्स को ये खुशखबरी दी। वही जूही के करीबी दोस्त शाहरुख खान ने भी जाह्नवी के ग्रैजुएशन करने पर अपनी खुशी जाहिर की और उसे ढेर सारा प्यार भेजा।

जाह्नवी मेहता के ग्रैजुएशन पुरे करने पर शाहरुख ने एक प्यारा सा ट्वीट कर जूही की बेटी को बधाई दी है और अपना प्यार भेजा है। ट्वीट कर शाहरुख खान ने कहा है की, जाह्नवी ने तो कमल ही कर दिया है। साथ ही शाहरुख जाह्नवी के भारत वापिस आने और उसके साथ उसकी कामयाबी का जश्न मनाने का इंतजार नहीं कर सकते। शाहरुख को जाह्नवी पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है और उन्होंने ये अपने ट्वीट में भी कहा है। साथ ही शाहरुख ने जाह्नवी को ‘लव यू Jaanz‘ भी कहा है। किसी के लिए भी शाहरुख का प्यार मिलना एक बेहद गर्व की बात होगी, जो की जाह्नवी को भर भर के मिल रहा है। शाहरुख अपनी बातों और हरकतों से हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेते है। वही शाहरुख ने जूही के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपना प्यार भेजा।

और पढ़े: Juhi Chawla On Instagram: I’ll Let You Decide If The 5G Episode Was A Publicity Stunt

जहाँ स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए जी जान लगा रहे है, वही जूही की बेटी जाह्नवी मेहता अपनी पढाई पूरी कर अपने अलग सपने को जीने की तमन्ना रख रही है। जिसपर शाहरुख खान को भी बेहद गर्व है। जाह्नवी मेहता को उसके ग्रैजुएशन पुरे करने की ढेर सारी बधाइयाँ।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.