जूही चावला ने बेटी जाह्नवी के ग्रेजुएशन की तस्वीरें की शेयर, प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन ने किया रिएक्ट!
जूही चावला के लिए गर्व का पल!

कुछ ही दिनों पहले जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता ने कोलंबिया से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। अपनी पढाई पूरी करने के बाद अब जाह्नवी अपने जिंदगी के अगले पड़ाव में जाने के लिए बिलकुल तैयार है। अपनी बेटी की इस सफलता पर जूही चावला बेहद गर्व महसूस कर रही है। इस दौरान जूही चावला ने ट्विटर पर अपने बेटी को बधाइयाँ भी दी थी। वही अब कुछ ही समय पहले जूही चावला ने अपनी बेटी जाह्नवी के ग्रेजुएशन सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने बेटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान जूही ‘Proud Mom’ महसूस कर रही थी। ये जूही के लिए एक गर्व का पल था। बॉलीवुड इंडस्ट्री से प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन ने जूही चावला की बेटी का अभिनंदन किया।
#columbiaclass2023 pic.twitter.com/C7fFn8Uwk2
— Juhi Chawla Mehta (@iam_juhi) May 18, 2023
कुछ समय पहले ही जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी जान्हवी मेहता के ग्रेजुएशन की तस्वीरें शेयर की है। आपको बता दे की जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता एक मेहनती और स्मार्ट छात्रा है। उसे पढाई में बेहद रूचि है। जाह्नवी कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से ग्रेजुएशन भी कर रही थी, जो की अब उसकी पढाई पूरी हो गयी है।
और पढ़े: जूही चावला की बेटी जाह्नवी के लिए शाहरुख खान ने किया खास ट्वीट; कहा, “गर्व है Jaanz!”
जाह्नवी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से अपने स्कूल की पढाई पूरी की। फिर इंग्लैंड के चार्टरहाउस स्कूल से अपनी अगली पढाई जारी रखी। वही कुछ दिनों पहले अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कल ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान जाह्नवी की मां जूही चावला और पिता जय मेहता भी वह पहुंचे। बेटी के ग्रेजुएशन सेरेमनी को अपने आँखों से देखते हुए जूही चावला को बेहद गर्व महसूस हो रहा था। इस सेरेमनी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर जूही ने अपनी ख़ुशी भी जाहिर की।
View this post on Instagram
वही जैसे ही जूही चावला ने अपनी बेटी जाह्नवी के ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की, इंडस्ट्री के कई लोगों ने और फैन्स ने जाह्नवी को बधाइयाँ दी और अपना प्यार भेजा। वही इंटरनेशनल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी जूही की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की। प्रियंका चोपड़ा ने जूही के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए जाह्नवी को बधाइयाँ दी। साथ ही रवीना टंडन ने भी जूही की बेटी को हार्दिक अभिनन्दन करते हुए कमेंट की। साथ ही तनीषा मुखर्जी, निखिल द्विवेदी और कई लोगों के साथ फैन्स ने भी जूही और जाह्नवी को बधाइयाँ दी। जहाँ बॉलीवुड स्टार किड्स फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मेहनत कर रहे है, वही जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता फिल्मी दुनिया से दूर पढाई में अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। ये सच में एक गर्व की बात है।
और पढ़े: Juhi Chawla Says That She Wasn’t Extremely Fond Of Children Until She Became A Mother. We Love How Real She Is
कुछ समय पहले ही जूही चावला ने बेटी जाह्नवी के ग्रेजुएशन पूरी करने की ख़ुशी में एक ट्वीट कर अपने फैन्स को ये खुशखबरी दी। वही जूही के करीबी दोस्त शाहरुख खान ने भी जाह्नवी के ग्रेजुएशन करने पर अपनी खुशी जाहिर की और उसे ढेर सारा प्यार भेजा था। जाह्नवी को बधाइयाँ देते हुए शाहरुख खान ने जूही के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जाह्नवी की कामयाबी पर गर्व महसूस किया था। साथ ही शाहरुख ने ‘लव यू Jaanz’ कहते हुए उसके भारत में आने का और उसकी सफलता का जश्न मनाने इंतजार नहीं हो रहा कह दिया।
This is so awesome. Can’t wait for her to get back and celebrate with her. And a feeling of extreme pride. Love u Jaanz. https://t.co/W9wzi94zP8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 19, 2023
जूही चावला को और उसकी बेटी जाह्नवी मेहता को मेहनत और सफलता के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!
First Published: May 25, 2023 10:18 AMJuhi Chawla On Instagram: I’ll Let You Decide If The 5G Episode Was A Publicity Stunt