दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर अपनी नाराजगी जाहिर करती नजर आती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पैपराजी पर गुस्सा करती नजर आती हैं। हालांकि अब जया बच्चन का पैपराजी को लेकर मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आ रहा हैं। हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं जया बच्चन पैप्स के साथ मस्ती करती नजर आयी और खिलखिलाती भी दिखी। इसके अलावा पैपराजी के साथ अलग-अलग पोज में फोटोज भी क्लिक करवाती दिखीं। जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है और लोग जया के बदले मिजाज की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन हाल ही में फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के नए कलेक्शन के लॉन्च इवेंट में शिरकत करने पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस वहां मौजूद पैपराजी के साथ मस्ती भरे अंदाज में बातें करती नजर आईं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक पैपराजी के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई। जिसका वीडियो कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस वीडियो में जया अपने दोस्त संदीप खोसला को झप्पी देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा जया बच्चन वीडियो में एक पैप्स से कहती सुनाई देती हैं कि, मैं इसे तबसे जानती हूं जब ये बच्चा था। फिर एक्ट्रेस उसकी उम्र भी पूछतीं हैं। इसके बाद वह बाकि पैप्स से कहती हैं कि, ये सभी नए-नए हैं। इतना ही नहीं, जया बच्चन उस पैपराजी के साथ तस्वीर क्लिक करवाती हैं जिसे वो पहले से जानती हैं। गौरतलब है कि जया बच्चन का ये बदला हुआ अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है।
और पढ़े: Jaya Bachchan Once Again Gets Angry At People Clicking Her Pics, Says They Should Be Sacked
इस वीडियो पर कुछ यूजर्स अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा कि, ‘वह आज अच्छे मूड में है’, दूसरे ने लिखा, ‘ये क्या देखा लिया भाई, मैडम की काउंसलिंग हुई है लगता है’, तीसरे ने लिखा, ‘मीडिया वालो का अच्छा दिन तो आज आया’। एक कमेंट में यह भी पढ़ा गया, ‘हे भगवान !!! अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सकता … पहली बार पैपराजी के साथ इतना शांत’। ऐसे ही तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं। आपको बता दें फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के नए कलेक्शन के लॉन्च इवेंट में जया बच्चन के अलावा राधिका मर्चेंट, नेहा धूपिया, हुमा कुरैशी, सोनाली बेंद्रे, उर्फी जावेद, अर्सलान गोनी, बाबिल खान और श्वेता बच्चन नंदा जैसे बड़े सितारे मौजूद थे।
और पढ़े: Jaya Bachchan, Shweta Bachchan And Navya Naveli Nanda Discuss How Women Don’t Need Western Power Suits To Feel Powerful
जया बच्चन इस कारण नहीं क्लिक करवाती फोटो
टीवी रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 6 में अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा ने खुलासा किया था कि, आखिर उनकी मां जया को फोटोज क्लिक करवाना क्यों पसंद नहीं हैं। श्वेता और अभिषेक ने बताया कि उनकी मां काफी क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं और उन्हें भीड़ का सामना करना मुश्किल लगता है। श्वेता और अभिषेक का कहना था कि भीड़ में मौजूद इतने सारे नए अनजान चेहरों को देखकर एक्ट्रेस घबरा जाती हैं। ऐसे में पैपराजी के सामने जया बच्चन का फोटो क्लिक न करवाने के पीछे कही न कही यही कारण माना जा सकता हैं।
जया बच्चन सुपरस्टार होने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी से राज्यसभा संसद सदस्य भी हैं। जया 2004 से उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी समाजवादी से जुड़ी हैं। बारह साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली जया बच्चन को साल 1922 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।
Image Courtesy: Viral Bhayani