बॉलीवुड कपल, सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस, सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू ने पहले ही इस क्रिसमस के लिए उन सभी चीजों की एक सूची बना ली है जो उन्हें चाहिए। इनायाने सांता क्लॉज को एक प्यारा सा लेटर भी लिखा है।
और पढ़े – Mother’s Day 2019: These Photos Of Celebrity Moms With Their Kiddos Is Absolute Love!
इनाया जितनी छोटी है उतनी अपनी उम्र से बहुत आगे है क्योंकि वह युवा पीढ़ी को अपनी कला परियोजनाओं और अपनी भरपूर क्यूटनेस से प्रेरित करने में कभी पीछे नहीं होती है।
इनाया ने उसकी इच्छाओं की सूची बनाने के लिए सबसे चमकीले क्रिसमस ट्री को चुना है। अब क्रिसमस के लिए केवल 30 दिन बाकि हैं और इनाया भी अपनी इच्छाओं को सांताक्लॉज से मांगने के लिए पीछे नहीं रहना चाहती है, इसलिए उसने सांताक्लॉज के लिए अपना अनोखा लेटर पहले ही तैयार कर लिया है।
जी हां, सोहा अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मनमोहक तस्वीर शेयर की, जिसे देख कर किसी का भी दिल इसे लाइक करने से नहीं रुकेगा। सोहा की इस पोस्ट में दो तस्वीरे है जिसमें पहली तस्वीर इनाया नौमी खेमू की है और हम देख सकते है कि इनाया अपनी क्रिस्मस ट्री को सजा रही है। वहीं सोहा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, ‘केवल एक महीना बाकी है इसलिए सोचा कि, उन्हें क्रिसमस के मूड में आना चाहिए… शुरुआत वह सांता को लेटर लिख कर रही है”।
और पढ़े – Soha Ali Khan Once Had To Pump Breast Milk In An Airplane Bathroom. What About Breastfeeding Is Offensive?
दूसरी तस्वीर में इनाया ने सांता क्लॉस के लिए हात से लिखा हुआ लेटर तैयार किया है, जिसमें वह क्रिसमस के लिए सभी चीजें चाहती है। इनाया ने इस लेटर को “प्रिय सांता” से शुरू किया है, उसके बाद उसकी पसंदीदा चीजे लिखा हैं, जिसमें उन्होंने अपनी नीले रंग ड्रेस, मां के लिए एक किताब और पापा के लिए लाल रंग के जूते लिखे हैं। उसके बाद “लव इनाया” के साथ नोट समाप्त किया है।
इस लेटर को देखकर किसी का भी दिल पिघल जाये। हम चाहते है छोटी इनाया को क्रिसमस पर उसकी सारी पसंदीदा चीजे मिले जो उन्होंने अपने लेटर में लिखी है।