शुरू हो गयी है बजने शहनाइयाँ, देखिये हंसिका मोटवानी की यह प्री-वैडिंग जशन की तस्वीरें!

शादियों का सीजन शुरू हो चूका है। कई घरों में शहनाइयाँ गूंज रही है। इसमें बी-टाउन सेलेब्स से लेकर साऊथ की हस्तियां भी पीछे नहीं है। अब बात करें तो साऊथ की मशहूर एक्ट्रैस हंसिका मोटवानी भी शादी कर रही है। उनके लम्बे समय तक के बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया के साथ हंसिका शादी करने वाली है। हंसिका और सोहेल की शादी की रस्मे शुरू हो चुकी है और हाल ही में हंसिका ‘माता की चौकी’ के लिए मुंबई में नजर आयी है।

शादी की रस्में हो गयी है शुरू

हंसिका हाल ही में शादी की रस्मों के लिए मुंबई में दिखाई दी। नवंबर २२ को ‘माता की चौकी’ के लिए वह लाल रंग साड़ी पहने हुई दिखी जो काफी खूबसूरत मिरर वर्क वाली डिजायनर साड़ी थी और ऊपर बहुत जच रही थी। इस साड़ी में वह इतनी खूबसूरत लग रही थी की किसी की भी नजरे उनपर से हट नहीं रही थी। सोहेल ने भी हंसिका को मैच करने के लिए लाल रंग की मिरर वर्क वाली डिजायनर शेरवानी पहनी थी।

और पढ़े: Who Is Sohael Khaturiya, Hansika Motwani’s Fiancé Who Proposed To Her In Paris?

इस रस्म के फोटो और वीडिओज़ सोशल मिडिया पर छा गए है।
खबरे है की ४ दिसंबर को हंसिका और सोहेल राजस्थान में बड़े तामझाम के साथ शादी करने वाले है। शादी जयपुर के मुंडोता किले में होने की सम्भावना हैं। ३ दिसंबर को हल्दी के साथ-साथ शादी की रस्मे शुरू हो जाएगी। उसके बाद कई इवेंट्स होंगे जो काफी धमाकेदार होंगे। इस शादी में कई सेलेब्स शामिल होने की सम्भावना भी है।

कर रही है लम्बे समय तक के बॉयफ्रेंड से शादी

साऊथ की फेमस एक्ट्रैस हंसिका बिजनसमैन सोहेल कथुरिया से शादी करने जा रही है। साहिल और हंसिका काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे है और अब पूरी जिंदगी साथ में बिताने जा रहे है। बता दे की बॉयफ्रेंड सोहेल ने हंसिका को एफिल टॉवर के निचे बड़े रोमैंटिक तरीके से प्रपोज किया था। हंसिका ने खुद यह तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम पर शेयर करके अपने फैन्स को यह खुशखबरी दी थी। उनकी यह तस्वीरें सोशल मिडिया पर काफी वाइरल हो गयी थी।

और पढ़े: Hansika Motwani Shares South Indian Film Industry Makes Her Feel More Welcomed, Says “I Have Never Been Typecasted”

बचपन में ही की छोटे पर्दे पर एंट्री

हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्ट्रैस के रूप में साल २००० में की थी। ‘शाका लाका बूम बूम’ इस टेलीविजन सीरियल से हंसिका ने छोटे पर्दे पर एंट्री की थी। उसके बाद उसने ह्रितिक रोशन की ‘कोई मिल गया’ फिल्म में भी किरदार निभाया था। साऊथ की फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड में भी हंसिका काम कर चुकी है। अब उन्हें साऊथ की बहुत मशहूर एक्ट्रैस की नजर से देखा जाता है।

हंसिका और सोहेल के शादी की तस्वीरें जल्दी ही हमें देखने मिलेंगी। हंसिका को ढेर सारी बधाइयां!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.