Manav Kaul पर क्यों हो रही हैं Genelia Deshmukh गुस्सा? वीडियो देख आपको आएगी खूब हँसी!

जेनेलिया डिसूजा का मजेदार अंदाज!

Manav Kaul पर क्यों हो रही हैं Genelia Deshmukh गुस्सा? वीडियो देख आपको आएगी खूब हँसी!

Genelia Deshmukh Latest Video: एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख अपने फैशन सेंस के साथ-साथ अपनी खूबसूरत मुस्कान से भी सबका दिल जीत लेती हैं। बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी जेनेलिया (Genelia Deshmukh) की फैन फॉलोइंग बेहद शानदार है। जेनेलिया देशमुख को सोशल मीडिया हैंडल पर भी बड़ी संख्या में उनके फैन्स फॉलो करते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस भी अपने फैन्स को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ अपने मजेदार वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। इसी बीच जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टर मानव कौल के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

जेनेलिया डिसूजा ने शेयर किया फनी वीडियो

जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने पति रितेश देशमुख और बच्चों के साथ फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं इस बीच जेनेलिया ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे। जेनेलिया देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके साथ तुम्हारी सुलु एक्टर मानव कौल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मानव जेनेलिया (Genelia Deshmukh) के आसपास घूमते हुए उनका वीडियो बनाते है और जब दोनों इस वीडियो को देखते हैं तो खुद मानव उस वीडियो में घूमते हुए नजर आते है। वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशंस देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी। इस वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम का गाना लगन लगन लग गई रे बजता हुआ सुनाई दे रहा है।

और पढ़े: स्पोर्ट्स डे मनाने बच्चों संग खेल के मैदान में पहुंचीं करीना कपूर और जेनेलिया डिसूजा, वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) और मानव कौल का यह वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट शेयर करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत लोग मिलकर मजेदार रील बना रहे हैं’, दूसरे ने लिखा, ‘अरे दादा…जे का हो गया’, तीसरे ने लिखा, ‘अब मजा आएगा ना भिड़ू’। इसी तरह तमाम यूजर्स अपने मजेदार कमेंट्स शेयर कर रहे हैं।

जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) के काम की बात करें तो वह जाने तू या जाने ना, फोर्स और तेरे नाल लव हो गया जैसी कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। हालांकि रितेश देशमुख से शादी के बाद एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूर थीं। लेकिन हाल ही में जेनेलिया देशमुख को रोमांटिक-ड्रामा फिल्म वेड में अपने पति रितेश देशमुख के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा गया। जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख (Genelia Deshmukh) की इस फिल्म को सभी ने खूब पसंद किया था। वहीं, मानव कौल के काम के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म जजंतरम ममंतरम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद जॉली एलएलबी 2, तुम्हारी सुलु, बदला और थप्पड़ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके है।

और पढ़े: Genelia Deshmukh’s Desi Look Has Tons Of Silver Jewellery And A Unique Henna Design

गौरतलब है कि, जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) अक्सर अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस (Genelia Deshmukh) द्वारा शेयर किये गया वीडियो वाकई कमाल का है।

Genelia Deshmukh Posts ‘Mister Mummy’ Poster Featuring A Pregnant Riteish Deshmukh. This Is Intriguing!

First Published: June 29, 2023 4:29 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!