बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान और जैद दरबार के घर नन्हें मेहमान ने दी दस्तक, एक्ट्रेस ने की पोस्ट शेयर!

गौहर खान के घर पर गुंजी नन्ही किलकारी!

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान और जैद दरबार के घर नन्हें मेहमान ने दी दस्तक, एक्ट्रेस ने की पोस्ट शेयर!

मॉडल से एक्ट्रेस बनीं गौहर खान इन दिनों पति जैद दरबार के साथ अपने पहले बच्चे को वेलकम करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं। एक्ट्रेस लगातार अपने मैटरनिटी शूट की शानदार तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करती रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस के चाहने वाले और फैन्स उनके होने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इसी बीच बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने अपने बेबी की इस दुनिया में आने की खुशी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। गौहर खान ने बेटे को जन्म दिया है, यह जानने के बाद हर कोई झोली भर कर उन्हें बधाइयाँ दे रहा हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

बता दें, बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बच्चे के जन्म की खुशखबरी शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा सा नोट शेयर किया है। उस क्यूट नोट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। जिनका जन्म 10 मई 2023 को इस खूबसूरत दुनिया में हुआ है। अपनी पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस सभी का शुक्रिया भी अदा करती हैं।

और पढ़े: जैद दरबार कर रहे है पत्नी गौहर खान की प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स पूरी, देखिये एक झलक!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

गौहर खान द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर उनके फैन्स और और सेलेब्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। सरस्वतीचंद्र फेम गौतम रोडे ने एक्ट्रेस को बधाई देते हुए कैप्शन में एक दिल का इमोजी साझा किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी गौहर खान को बधाई दी और कैप्शन में ‘बधाई हो’ लिखा है। कुब्रा सैत ने कैप्शन में ‘मुबारक’ लिखा है। ऐसे तमाम यूजर्स गौहर को बधाई दे रहे हैं।

साथ ही तमाम यूजर्स भी गौहर खान को बधाई दे रहे है। एक ने लिखा, ‘बधाई हो’, दूसरे ने लिखा, ‘मुबारक हो…अल्लाह आपको और बच्चे को स्वस्थ रखे’, तीसरे ने लिखा, ‘बधाई हो’। इसी तरह कई यूजर्स और सेलेब्स गौहर खान को मां बनने के बाद बधाई दे रहे हैं।

गौहर खान के काम की बात करें तो वह 2009 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर में नजर आई थीं। इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद गौहर खान गेम, इश्कजादे, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और बेगम जान जैसी फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू किया था और वेब सीरीज तांडव में नजर आई थीं। इसके साथ ही अपने शानदार करियर के दौरान गौहर खान टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के सातवें सीजन में नजर आईं और इसकी ट्रॉफी अपने नाम की।

और पढ़े: फराह खान ने रखी ‘बिग बॉस 16 मंडली’ के लिए पार्टी, दिखी सानिया मिर्जा, गौहर खान भी!

गौरतलब है कि, गौहर खान ने अपने पति व एक्टर जैद दरबार से साल 2020 में शादी की थी। शादी के दो साल बाद एक्ट्रेस ने शानदार अंदाज में अपने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की थी। उस दौरान भी एक्ट्रेस को खूब शुभकामनाएं मिली थीं और अब अपने बेटे को जन्म देने के बाद गौहर खान को खूब बधाइयां मिल रही हैं।

Gauhar Khan Updated Her White Button-Down And Blue Jeans Ensemble With An Ethnic Jacket. It’s Fusion Done Fabulously

First Published: May 11, 2023 9:04 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!