Taapsee Pannu ने शादी पर सवाल पूछने वाले फैन को दिया करारा जवाब; कहा, “मैं प्रेगनेंट नहीं हूं…!”

जवाब देते हुए हंस पड़ी एक्ट्रेस!
fan-asked-Taapsee-Pannu-about-her-marriage-actress-gives-savage-reply

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में गिना जाता है। बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। कुछ दिनों से एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया से दूर हो गई थी। वही हाल ही में तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर वापसी कर ली है, और कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से बातें भी की। इस दौरान तापसे ने Ask Me Anything सेशन के जरिए अपने फैन्स से बातचीत की। वही जब एक फैन ने एक्ट्रेस को उसकी शादी के बारे में पूछा, तब एक्ट्रेस ने उसे करारा जवाब दे दिया। चलिए जानते है एक्ट्रेस ने ऐसे क्या ही कह दिया!

हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba), दोबारा (Dobaaraa), जुड़वा 2 (Judwaa 2), थप्पड़ (Thappad), बदला (Badla), ब्लर (Blurr) जैसी कई धमाकेदार फिल्मों में काम कर चुकी तापसी ने कभी अपने निजी जीवन के बारे में खुल कर बात नहीं की। वही कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूर तापसी ने फिरसे इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली और आते ही अपने फैन्स से कनेक्ट हुई। अपनी आने वाली फिल्में फिर आई हसीन दिलरुबा, डंकी के शूटिंग में व्यस्त तापसी ने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन से अपने फैन्स से बात की और कई बातों का खुलासा भी किया। वही इस सेशन के दौरान एक्ट्रेस से एक फैन ने पूछ लिया की वह कब शादी करेगी। इस बात पर तापसी ने सोच समझ कर जवाब दिया।

और पढ़े: Taapsee Pannu Serves The Nightycore Look In A Black Thigh Slit Lace Dress

तापसी ने शादी पर पूंछे गए सवाल पर कहा की, वह अबतक प्रेगनेंट नहीं हुई है। और अपना ये जवाब देते हुए एक्ट्रेस जोरों से हंस पड़ती है। वही तापसी इस सवाल का जवाब देते हुए आगे कहती है की, उसे शादी की कोई जल्दी नहीं है और वह जब शादी करेगी तब सबको बता देगी। तापसी अपने फैन को शादी के बारे में जवाब देते हुए जोर जोर से हंसने लगी। वही आपको बता दे की, तापसी डेनमार्क के टेनिस प्लेयर मैथियास बोए (Mathias Boe) को पिछले कई सालों से डेट कर रही है। दोनों एकदूसरे के साथ प्यारी प्यारी तस्वीरें भी शेयर करते रहते है। दोस्ती से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी काफी रोमांटिक है। वही तापसी के फैन्स उसके शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

और पढ़े: Taapsee Pannu Promises Tehelka, Announces ‘Phir Aayi Haseen Dillruba’

तापसी के काम की बात करें तो उसके हाथों में फिलहाल कई फिल्में है। एक्ट्रेस जल्द ही फिर आई हसीन दिलरुबा (Phir Aayi Hasseen Dillruba) में दिखाई देने वाली है। इसके साथ ही वह राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी (Dunki) में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.