दिव्या अग्रवाल ने अपनी सगाई के बाद उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहने पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब!

ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब!

दिव्या अग्रवाल ने अपनी सगाई के बाद उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहने पर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब!

‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर रहीं दिव्या अग्रवाल एंगेजमेंट इन दिनों अपनी एंगेजमेंट को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। उन्होंने करीब 4 साल तक एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद को डेट किया। हालांकि मार्च 2022 में इनका ब्रेकअप हो गया था। अब ब्रेकअप के 9 महीने बाद अपूर्वा से अचानक हुई उनकी सगाई कुछ लोगों को रास नहीं आई, जिसके चलते वे दिव्या को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

दिव्या

दिव्या अग्रवाल ने अपने बर्थडे बैश की तस्वीरें शेयर कर अपूर्व पडगांवकर के साथ अपने रिश्ते को फिक्स कर दिया था और अपनी सगाई की घोषणा की थी। दिव्या को उनकी सगाई की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। यहां तक ​​कि उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ तक कहा जा रहा है। अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स के बारे में बात की है।

और पढ़े – Fans Pressurising Divya Agarwal, Varun Sood To Patch Up Is Everything That Is Wrong With This Society


दिव्या अग्रवाल ट्रोलर्स पर भड़की

दिव्या अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि, लोगों को उनकी निजी जिंदगी के बारे में कमेंट नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने वरुण सूद के रिएक्शन पर भी बात कि उन्होंने कहा की, वह वरुण सूद की प्रतिक्रिया पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती, लेकिन वे अपनी सगाई को लेकर फेंस से कुछ संवेदनशीलता की उम्मीद करती है। वह कई रिलेशनशिप्स में रही हैं और इसे लेकर हमेशा ओपन रही हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होना चाहिए कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी कह सकते हैं।”

और पढ़े – Divya Agarwal Calls Out Perverts Who Shamed Her For Showing Cleavage In Her Instagram Video. It’s Epic.

वहीं दिव्या अग्रवाल ने अपने पिछले रिश्ते बात करते हुए कहा है कि, अब उनकी सगाई हो चुकी है और लोगों को भी थोड़ी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और पिछले रिश्ते के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। दिव्या ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और अपूर्वा के साथ अपने लाइफ जीने का इंतजार कर रही हूं।” बता दें कि, दिव्या वरुण सूद से पहले तीन साल तक अपूर्व के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि, वरुण से ब्रेकअप के बाद उन्हें फिर से अपूर्व से प्यार हो गया।

Divya Agarwal Finally Discloses The Reason Behind Breaking With Varun Sood. Fans Can Be At Peace Now!

First Published: December 09, 2022 2:25 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!