ननद सबा इब्राहिम के मिसकैरेज पर बोलीं दीपिका कक्कड़; एक्ट्रेस ने कहा, “अल्लाह की मर्जी …”

दीपिका कक्कड़ ने दी हिम्मत!

ननद सबा इब्राहिम के मिसकैरेज पर बोलीं दीपिका कक्कड़; एक्ट्रेस ने कहा, “अल्लाह की मर्जी …”

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति व एक्टर शोएब इब्राहिम जल्द ही दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। दीपिका और शोएब अपने होने वाले बच्चे के लिए हर तरह की तैयारियां भी कर रहे हैं। दोनों अपने यूट्यूब ब्लॉग के जरिए अपनी नए अपडेट्स शेयर किया करते हैं। हालांकि इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम भी मां बनने वाली थीं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी सबा और उनके पति अपने बच्चे को नहीं बचा पाए। इसी बीच सबा के मिसकैरेज को लेकर उनकी भाभी दीपिका कक्कड़ का रिएक्शन सामने आया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

दीपिका कक्कड़ ने अपनी ननद को दी हिम्मत

शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम भी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही थीं और परिवार के साथ सबसे अच्छा समय भी बिता रही थीं। हालांकि इस दौरान सबा अपने पहले बच्चे को नहीं बचा पाईं और उनका मिसकैरेज हो गया। इसी बीच सबा के मिसकैरेज को लेकर उनकी भाभी दीपिका कक्कड़ ने अपने दिल की बात शेयर की है। दीपिका अपने पर्सनल ब्लॉग के जरिए जुड़ी रहती हैं, जिसके जरिए फिलहाल उन्होंने सबा के मिसकैरेज के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, आपको पता चल गया होगा कि सबा के साथ क्या हुआ। वह खुद को मजबूत कर रही हैं। उनके पति सनी उनका ख्याल रख रहे हैं और स्थिति को बहुत मजबूती से संभाल रहे हैं। आगे एक्ट्रेस का कहना है कि अल्लाह की जो मर्जी होगी, वो होता है और वो होगा।

और पढ़े: दीपिका कक्कड़ से लेकर देबिना बनर्जी तक, 30 की उम्र में मां बनीं टीवी की ये एक्ट्रेसेस!

आगे सबा इब्राहिम के बारे में बात करते हुए दीपिका कहती हैं कि कई महिलाएं इस दौर से गुजरती हैं, वह भी गुजर चुकी है। उस वक्त जो इमोशनल हर्ट होते है, जो तकलीफ होती है, बुरी फीलिंग होती है, उसे कोई नकार नहीं सकता। लेकिन सभी हिम्मत रख सकते है कि इसके आगे जो कुछ भी होगा अच्छा होगा। इंशाअल्लाह सब ठीक हो जाएगा। ये हिम्मत रख सकते है कि जो हुआ है, ऊपर वाले की मर्जी से हुआ है। बता दें, सबा इब्राहिम ने अपने मिसकैरेज की जानकारी अपने यूट्यूब ब्लॉग के जरिए अपने फैन्स और चाहने वालों को शेयर की थी। सबा के प्रेग्नेंट होने के कुछ समय बाद ही उन्हें ब्लीडिंग होने लगी। डॉक्टरों ने सबा को आराम करने की सलाह दी है। हालांकि कुछ समय बाद स्कैन करने पर पता चला कि होने वाले बच्चे की धड़कन रुक गई थी। सबा और उनके पति सनी ने ये जानकारी अपने फैन्स के साथ शेयर की थी।

और पढ़े: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने आने वाले बच्चे के लिए बनवा रहे है यह तोहफा, देखे एक झलक!

गौरतलब है कि, सबा इब्राहिम और उनकी भाभी दीपिका कक्कड़ की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। सबा की शादी में दीपिका ने अपनी भाभी का फर्ज निभाते हुए बेहतरीन तैयारियां की थीं। वहीं अब अपनी ननद के इस मिसकैरेज के दर्द को महसूस करते हुए उन्हें हिम्मत देती नजर आ रही हैं।

Dipika Kakar, Shoaib Ibraim Announce Pregnancy, Actress Reveals She Had A Miscarriage

First Published: May 16, 2023 2:20 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!