दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने आने वाले बच्चे के लिए बनवा रहे है यह तोहफा, देखे एक झलक!

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी जगत के क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों 22 फरवरी, 2018 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। अब शादी के करीब पांच साल बाद दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। दीपिका और शोएब अपने बच्चे के जन्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया हो या पब्लिकली दोनों अपने खुशी जाहिर करते नजर आते रहते हैं। वहीं दीपिका और शोएब ने अपने बच्चे के स्वागत की शानदार तैयारियों में लगे हैं। वे अपने आने वाले बच्चे के लिए खूबसूरत सा बैडरूम तैयार करवा रहे हैं। इस बात की जानकारी शोएब ने अपने यूट्यूब ब्लॉग के जरिये शेयर की है।

शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनेल पर अपना ब्लॉग शेयर किया है। जिसमें उनके साथ दीपिका कक्कड़ भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में शोएब और दीपिका बताते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने कुछ टाइम पहले अपने घर के बगल में एक मकान खरीदा है, जिसे वो वापस से तोड़कर अपने हिसाब से बनवा रहे हैं। इस नए घर का काम शुरू हो गया है।

इसी दौरान वीडियो में शोएब और दीपिका ने बताया कि इस नए घर में दोनों का एक बड़ा सा रूम होगा, जो उनके होने वाले बेबी रूम से अटैच होगा और दूसरा हिस्सा उनका और दीपिका का मास्टर बेडरूम होगा। शोएब ने इस घर का डिजाइनर ईद तक पूरा तैयार करने का वादा किया है। इस वीडियो में शोएब इब्राहिम बैंगनी रंग का कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और दीपिका ने पीले रंग की सलवार कमीज पहने दिख रही हैं।

और पढ़े: Dipika Kakar Slays Desi Look Like No Other And How!

आपको बता दें, ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ ने कुछ टाइम पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने चाहने वालों और फैंस को शेयर की थी। इससे पहले दीपिका कक्कड़ का एक मिसकैरेज भी हो चूका है, ऐसे में ये कपल अपने इस बच्चे को लेकर काफी सतर्क और खुश भी है। फिलहाल दीपिका अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को खूब एन्जॉय कर रही हैं और अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए पोस्ट शेयर किया करती रहती हैं।

इन शो में आई नजर दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ के काम की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में सीरियल नीर भरे तेरे नैना देवी से टीवी जगत में कदम रखा था। इस सीरियल में उन्होंने देवी लक्ष्मी का किरदार निभाया था। इसके बाद दीपिका ससुराल सिमर का में नजर आईं। इस सीरियल में सिमर भारद्वाज का किरदार निभाने के बाद दीपिका कक्कड़ को काफी पहचान मिली।

सीरियल ससुराल सिमर का के बाद दीपिका झलक दिखला जा 8, नच बलिए 8 और बिग बॉस 12 जैसे कई रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 12 की ट्रॉफी दीपिका कक्कड़ अपने नाम कर चुकी है। फिलहाल दीपिका अपने नन्हे बच्चे के इंतजार में हैं। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही दीपिका कक्कड़ अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

और पढ़े: Dipika Kakar Slays Desi Look Like No Other And How!

बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम अपने पहले बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों अपने यूट्यूब चैनल ओर सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और नए-नए अपडेट शेयर करते रहते हैं। हमारी तरफ से भी दीपिका और शोएब को उनके आने वाले बेबी के लिए बहुत-बहुत बधाई।