ग्रेजुएशन सेरेमनी में नाती नाओमिका के साथ पोज़ देती दिखी डिंपल कपाड़िया!

‘पठान’ और ‘ब्रम्हास्त्र’ जैसी बड़ी फिल्मों में दिखाई दी दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की हाल ही में अपनी पोती नाओमिका के साथ एक तस्वीर वाइरल हो रही है। ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म ‘पठान’ में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस डिंपल अपनी नाती के ग्रेजुएशन सेरेमनी में दिखाई दी। अपने ग्रेजुएशन सेरेमनी की कुछ प्यारी तस्वीरें नाओमिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।

एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी, नाओमिका सरन ने इंस्टाग्राम पर अपने ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की है। इस सेरेमनी में नाओमिका की नानी डिंपल कपाड़िया भी अपनी नाती को चीयर करने मौजूद थी। नाओमिका ने अपनी खूबसूरत नानी डिंपल कपाड़िया के साथ एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की। पोती के साथ पोज देते हुए डिंपल खुश नजर आ रही थी। अपनी नानी के साथ ही मंगलवार को हुए ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान नाओमिका ने अपने दोस्तों के साथ भी तस्वीरें शेयर की है।

पहली तस्वीर में नाओमिका अपनी लाडली नानी डिंपल कपाड़िया के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। क्रीम और रेड आउटफिट में नानी के साथ नाओमिका ट्विनिंग करते नजर आ रही है। दोनों हमेशा की तरह खूबसूरत लग रहे थे।

और पढ़े: Shah Rukh Khan Has A Charming Reply To Fan’s #AskSRK Tweet About Dimple Kapadia In ‘Pathaan’

नाओमिका ने शेयर की इन तस्वीरों पर फैन्स ने कई प्यारे प्यारे कमेंट्स किये। कई फैन्स ने तो नाओमिका को ट्विंकल की हमशक्ल भी कहा। इसके साथ ही डिंपल कपाड़िया की बेटी और नाओमिका की मौसी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना, नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन और सोनाली बेंद्रे जैसे सेलेब्स ने भी इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। ट्विंकल ने माँ और भांजी की प्यारी जोड़ी को ‘स्टनिंग वुमन’ कहा। तो नव्या नवेली ने ग्रेजुएशन पर नाओमिका को बधाई दी है।

और पढ़े: Twinkle Khanna Gives The Idea Of Dressing Up For Halloween A Philosophical Twist, And Now We Need Answers!

आपको बता दे की, नाओमिका ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना की बेटी हैं। वह अक्सर अपने कजिन अक्षय कुमार और ट्विंकल के बेटे आरव भाटिया के साथ हैंगआउट करती नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती है।

 

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.