Satish Kaushik Birth Anniversary: डेलनाज ईरानी ने किया सतीश कौशिक को याद, कहा “प्यार से कहते थे डेलू!”
हर जन्मदिन पर करती थी विश!

इस साल होली के दूसरे दिन ही हम सभी ने अपने प्यारे ‘कैलेंडर‘ को हमेशा के लिए खो दिया। हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सबसे प्यारे इंसान सतीश कौशिक की, जो की एक बेहतरीन फिल्ममेकर और साथ ही शानदार एक्टर भी थे। आज उनके 67वे जन्मदिन पर उनके फैन्स और कई सेलेब्स उन्हें याद कर रहे है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सतीश कौशिक को उनके जन्मदिन पर याद कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है। वही सतीश की बेहद करीबी दोस्त और उनकी पड़ोसी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने भी उनको याद किया है। सतीश कौशिक को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए डेलनाज ने कई यादें भी शेयर की है।
View this post on Instagram
फिल्ममेकर और एक्टर सतीश कौशिक इसी साल 8 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से सब को छोड़ कर चले गए। आज उनका 67वा जन्मदिन है और उसी मौके पर उनकी पडोसन और फैमिली दोस्त रही डेलनाज ईरानी ने अपनी यादों का पिटारा खोल दिया है। एक न्यूज पोर्टल को दिए हुए इंटरव्यू के दौरान डेलनाज ने सतीश कौशिक को याद करते हुए कई बातें बताई। जिसमे उसने इस बात का जिक्र जरूर किया की, सतीश जी के जन्मदिन पर हर साल वह उन्हें न भूलते हुए कॉल करती थी और उन्हें विश किया करती थी। साथ ही सतीश डेलनाज को प्यार से “हमारी डेलू” भी बुलाते थे।
और पढ़े: YLPH: “I Am Competing With A 19 YO”: Delnaaz Irani On Gaining Fame Through Social Media
View this post on Instagram
डेलनाज ने इस बात का खुलासा किया की, दिवंगत एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक उसके लिए सिर्फ एक कलाकार ही नहीं थे। सतीश कौशिक डेलनाज के पडोसी भी रहे है, जब वह मुंबई के यारी रोड पर बगल के घरों में रहते थे। सतीश कौशिक डेलनाज के लिए एक बहुत ही अच्छे दोस्त थे, जिनके साथ वह हस्ती थी, अच्छा अच्छा खाना शेयर करती थी और साथ ही उनके साथ यादे भी शेयर करती थी। डेलनाज सतीश जी के परिवार के बेहद करीब थी।वह साथ में कई बार अपनी खुशियां शेयर करते थे और साथ में पार्टी भी करते थे।
View this post on Instagram
सतीश कौशिक और डेलनाज सिर्फ क्लोज बॉन्ड ही नहीं शेयर करते थे, वह एकदूसरे के काम की भी तारीफ करते थे। शाहरुख खान की कल हो ना हो फिल्म में डेलनाज के ‘स्वीटू’ के किरदार ने काफी तारीफें बटोरी। उसके बाद तुरंत ही कौशिक ने डेलनाज को कॉल कर उसके अभिनय की तारीफ़ तो की ही, साथ ही उसे अपनी आने वाली अगली फिल्म मिलेंगे मिलेंगे में उसे एक रोल भी ऑफर किया। इस बात से डेलनाज बेहद खुश हो गयी।
और पढ़े: YLPH: “I Never Said No To Work”: Delnaaz Irani Opens Up About Being Typecast After Sweetu From ‘Kal Ho Naa Ho’
जब से डेलनाज ने यारी रोड को उनका घर शिफ्ट किया था, तब से एक्ट्रेस को सतीश जी को मिलने का मौका नहीं मिला। कौशिक के अंतिम यात्रा के वक़्त जब डेलनाज वह पहुंची, तब वही पुरानी यादें ताजा हो गई।
First Published: April 13, 2023 3:44 PMPM नरेंद्र मोदी ने सतीश कौशिक के निधन पर उनकी पत्नी को लिखा पत्र, अनुपम खेर ने किया शेयर!