एक्ट्रेस चारु असोपा टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई हिट शोज में काम किया है और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। चारू असोपा की फैन फॉलोइंग की बात करें तो यह काफी अच्छी खासी है। ऐसे में एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जुड़ी रहती हैं और अपने फैन्स के साथ अपनी जिंदगी के अच्छे और बुरे पलों की बातें शेयर करती हैं। इसी बीच हाल ही में अपने यूट्यूब ब्लॉक में चारु ने अपनी बात शेयर की। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं।
नए घर में शिफ्ट हुई चारु असोपा
बड़े अच्छे लगते हैं एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। हालांकि इन सबके बीच आखिरकार एक्ट्रेस को अपना नया घर मिल ही गया है और वो शिफ्ट भी हो गई हैं। एक्ट्रेस अपने ब्लॉग के जरिए अपने पुराने घर से सामना लाने से लेकर नए अपार्टमेंट शिफ्ट करने और गृह प्रवेश तक की पूरी जानकारी शेयर की है। आपको बता दें, चारु असोपा का नया घर 2BHK अपार्टमेंट है। अपने नए घर में शिफ्ट होने के बाद एक्ट्रेस काफी खुश हैं और उनके चेहरे पर भी खुशी साफ नजर आ रही है। वहीं चारू ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग के जरिए अपने नए घर की सैर कराई है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दरवाजा खुलते ही चारू के घर का लिविंग रूम दिखाई देता है। जिनमें कपड़ों की रैक, उनकी बेटी का खिलौना, अलमारी, एलसीडी टीवी और कुछ चीजें नजर आ रही हैं।
और पढ़े: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पर उनकी पत्नी चारू असोपा ने लगाए मारपीट के आरोप!
इसी के साथ जियाना की कई खूबसूरत तस्वीरें भी लिविंग रूम में हैं। वहीं इस लिविंग रूम के लेफ्ट साइड से जुड़ा हुआ बेडरूम नजर आ रहा है। चारु ने बेडरूम में दीवार से जुड़ा एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया है। चारू के घर का किचन पहले कमरे के सामने है। वहीं एक्ट्रेस के नए घर का बेडरूम काफी अच्छा वाइब देता है। जिसमें उन्होंने एक अच्छा सा बेड, एक अलमारी और दीवार से लगा हुआ एक शीशा रखा है। इसके अलावा एक्ट्रेस फिलहाल अपने पूरे घर का सही से व्यवस्थित करने में लगी हुई हैं।
बता दें, चारू असोपा ने साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। हालांकि इस दौरान दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों अलग हो गए हैं। चारू अपनी बेटी जियाना के साथ राजीव से अलग रह रही हैं। साल 2021 में राजीव और चारू ने अपनी बेटी गियाना का स्वागत किया। फिलहाल चारु और राजीव साथ नहीं हैं। ऐसे में इन दिनों एक्ट्रेस सिंगल मदर होने का पूरा फर्ज निभा रही हैं और अपनी बेटी का ख्याल रख रही हैं।
और पढ़े: आलिया भट्ट की प्राइवेट तस्वीरें लीक होने पर भड़की सुष्मिता सेन, शेयर किया यह पोस्ट!
गौरतलब है कि, चारु असोपा ने अपने एक्टिंग करियर में खूब काम किया है और नाम भी कमाया है। एक्ट्रेस अपने यूट्यूब ब्लॉक के जरिए अपने फैन्स से पर्सनल लाइफ से जुड़े तमाम पलों के बारे में बात करती रहती हैं और अपनी जानकारियां शेयर करती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का ये लेटेस्ट ब्लॉग बहुत अच्छा है और वह अपने नए घर में शिफ्ट हो गई हैं।