पूर्व पति Rajeev Sen से मदद मांगती नजर आईं Charu Asopa, ब्लॉग शेयर कर कही ये बात!

बेटी के लिए मदद!

पूर्व पति Rajeev Sen से मदद मांगती नजर आईं Charu Asopa, ब्लॉग शेयर कर कही ये बात!

Charu Asopa and Rajeev Sen: टीवी सीरियल मेरे अंगने में फेम चारू असोपा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में नजर आती रहती हैं। चारू (Charu Asopa) भले ही आधिकारिक तौर पर अपने पति राजीव सेन (Rajeev Sen) से अलग हो गई हों, लेकिन अपनी बेटी जियाना की खातिर वे अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। तलाक से पहले चारू ने अपने पति पर कई आरोप लगाए थे, हालांकि अब एक दूसरे से अलग होने के बाद दोनों सोशल मीडिया हैंडल पर साथ में अपनी तस्वीरें भी शेयर करते हैं। इसके अलावा ये एक्स कपल अपने सोशल मीडिया ब्लॉग्स के जरिए खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करते नजर आते हैं। इस बीच चारू असोपा (Charu Asopa) ने पति से तलाक लेने के बाद उनसे मदद मांगती नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

चारू असोपा ने राजीव सेन से मांगी मदद

जी हां, पति से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) ने राजीव सेन से मदद मांगी है। दरअसल, चारू अपने यूट्यूब चैनल पर खुद से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। वहीं इस बीच उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी जियाना को घर पर छोड़कर काम पर जाना पड़ रहा हैं। इस दौरान वह काफी अजीब महसूस कर रही हैं, ऐसे में उन्होंने राजीव सेन से मदद मांगी हैं। उन्होंने राजीव सेन (Rajeev Sen) से मदद मांगी ताकि वह जियाना का ख्याल रख सकें। अपने यूट्यूब ब्लॉग में चारू बताती हैं कि, वह अपने शूट के पहले दिन उत्साहित और नर्वस होकर जा रही हैं। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि पहले वह अपने काम के जानें से खुश रहती थीं लेकिन अब यह मिश्रित भावना है क्योंकि उन्हें अपनी बेटी जियाना को घर छोड़ कर जाना पड़ रहा है। जब वह शूटिंग के लिए जा रही थीं तो वह सो रही थीं।

और पढ़े: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पर उनकी पत्नी चारू असोपा ने लगाए मारपीट के आरोप!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

अपने ब्लॉग में आगे चारू असोपा (Charu Asopa) बताती हैं कि, जियाना से ज्यादा उन्हें इस बात पर हैरानी होती है कि वह उनसे कैसे दूर रहेंगी, हो सकता है वह उन्हें मिस न करें लेकिन एक्ट्रेस उन्हें जरूर मिस करेंगी। अपनी बेटी का जिक्र करते हुए चारू आगे कहती हैं कि, उनके लिए अपनी बेटी से दूर रहना बहुत मुश्किल है लेकिन वह शूटिंग के लिए बाहर जा रही हैं जो एक आशीर्वाद भी है…हर किसी को ऐसा मौका नहीं मिलता इसलिए वह अपना 100% देंगी। चारू (Charu Asopa) अपनी बेटी का ख्याल रखने के लिए अपने पूर्व पति से भी बात करती हैं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने ब्लॉग में बताया कि, उन्होंने राजीव (Rajeev Sen) से आज जियाना के साथ रुकने का अनुरोध किया है क्योंकि उन्हें शूटिंग वाली जगह की व्यवस्था, लोकेशन और कमरा कैसा होगा, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि कल से वह जियाना को भी शूटिंग पर अपने साथ ले जाएंगी।

और पढ़े: बेटी जियाना के साथ अपने 2BHK अपार्टमेंट में शिफ्ट हुईं चारु असोपा, वीडियो शेयर कर घर की कराई सैर!

गौरतलब है कि, चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) ने नवंबर 2021 में अपनी बेटी का स्वागत किया हैं। हालांकि, बेटी के जन्म के बाद चारू (Charu Asopa) और राजीव अलग-अलग रहने लगे। अब दोनों का आधिकारिक तौर पर तलाक हो चुका है, लेकिन अपनी बेटी को लिए दोनों को पेरेंटिंग करते नजर आते रहते हैं।

Charu Asopa And Rajeev Sen Have This To Say About Sushmita Sen And Lalit Modi’s Relationship

First Published: June 28, 2023 7:00 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!