Celina Jaitly ने मॉडलिंग के स्ट्रगल भरे दिनों को किया याद; कहा “कम कद और गोरे रंग की वजह से हुई थी रिजेक्ट!”

celina-jaitly-reveals-not-getting-paid-for-work-criticism-rejection-short-hight-fair-skin

सेलिना जेटली (Celina Jaitly) उन अभिनेत्रियों में से एक है, जो शादी एक बाद अब इंडस्ट्री से खुद को दूर रखना पसंद करती है। 2001 में मिस इंडिया (Miss India) का खिताब अपने नाम करने वाली सेलिना ने Miss Universe 2001 के चौथे स्थान पर भी बाजी मार ली थी, इस बात को आज 22 साल हो गए है। वही बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी सेलिना जेटली ने अपने स्ट्रगल भरें दिनों को याद किया है। अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कड़ी मेहनत करने के बाद भी एक्ट्रेस को कई बार पैसे नहीं मिलते थे। लोग उनके रंग और कद को लेकर उनकी आलोचना भी करते थे और उसे टिपण्णियां भी देते थे। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पीरियड्स की समस्या के बारे में भी खुलसा किया है।

सेलिना जेटली इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस है। एक्ट्रेस ने जानशीन (Janasheen), अपना सपना मनी मनी (Apna Sapna Money Money), जवानी दीवानी (Jawani Diwani), नो एंट्री (No Entry), गोलमाल रिटर्न्स (Golmaal Returns) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया था। उस दौरान जब सेलिना कोलकाता में फैशन इंडस्ट्री में काम कर रही थी, उस वक्त की स्ट्रगल भरे दिनों के बारे में खुलासा किया। सेलिना कहती है की, उस दौरान कड़ी मेहनत और लगन से काम करने के बाद भी उन्हें उनके मेहनत के पैसे नहीं मिलते थे। सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखते हुए अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है, जब उन्हें उनके कम कद और गोर रंग के वजह से रिजेक्ट किया जाता था। लोग उनकी आलोचना किया करते थे और कई बार उन्हें अपमानजनक बातें भी सुननी पड़ती थी।

और पढ़े: “What Exactly Is So Funny,” Writes Celina Jaitly To Troll Who Said Transgenders Are Seen At Traffic Signals

सेलिना ने महज 15 साल की उम्र में ही फैशन इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुवात की थी। सेलिना ने इस बात का भी खुलासा किया की बचपन में उसे पीरियड्स संबंधी भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित थी और उसे गंभीर तरह के मुहासें भी होते थे। जिस वजह से पीरियड्स के दौरान एक्ट्रेस का काफी खून जाता था और इस वजह से उसे हर महीने अस्पताल में भर्ती कराया जाता था।

ये दिन एक्ट्रेस के लिए बेहद कठिनाईओं से भरे थे। लेकिन इन सब से उभर कर अपने मेहनत के बलबूते पर सेलिना ने साल 2001 में मिस इंडिया का खिताब जीता और देश का नाम रौशन कर दिया। एक्ट्रेस ने उसी साल Miss Universe में देश का प्रतिनिधित्व किया और 4था स्थान हासिल किया। सेलिना इन सब के लिए बेहद शुक्रगुजार है और अपनी पोस्ट में उसने ऐसा अवसर मिलने के लिए शुक्रिया अदा किया है।

और पढ़े: Celina Jaitly Roasts Film Critic Who Said She Slept With Feroz Khan, Fardeen Khan. Kyun? Aa Gaya Swaad?

सेलिना जेटली ऑस्ट्रेलिया के पीटर हॉग से शादी कर ली और अब वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही सेटल हो गई है। विश्व सुंदरता स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करने और देश का नाम ऊंचा करने में सेलिना निश्चित रूप से कामियाब रही है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.