आलिया-रणबीर से लेकर प्रियंका-निक तक, इन सेलेब्स ने अपने बच्चों के नाम रखें ग्रैंड पेरेंट्स के नाम पर!

बॉलीवुड स्टार किड्स के यूनिक नाम!

आलिया-रणबीर से लेकर प्रियंका-निक तक, इन सेलेब्स ने अपने बच्चों के नाम रखें ग्रैंड पेरेंट्स के नाम पर!

बॉलिवुड स्टार्स हो या स्टार किड्स हो, सब काफी चर्चाओं में रहते हैं। बात करें स्टार किड्स की तो करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर और जेह, मीरा और शहीद कपूर की बेटी मिशा और ऐसे ही कई सेलेब्स है जो काफी चर्चे में रहते है, लेकिन हाल ही में हुई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी फ़िलहाल खबरो में छाई हुई है। आलिया और रणबीर ने बेटी का नाम और फेस अभी तक रिविल नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी बेटी का नाम उनके दादा यानि ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए रखा है। रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर भी इस फैसले से काफी खुश है ऐसी खबरे है।

वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है कि बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने बच्चों का नाम अपने ग्रैंड पेरेंट्स के नाम पर रखा है। चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार के बारे में जिन्होंने अपने बच्चों के नाम ग्रैंड पेरेंट्स के नाम पर रखे हैं।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कथित तौर पर अपनी बच्ची के लिए एक नाम शॉर्टलिस्ट किया है और इसे ऋषि कपूर को एक श्रद्धांजलि कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आलिया – रणबीर ने एक ऐसा नाम चुना है जिसका बच्चे के दादा से एक खास कनेक्शन बन रहा है। ऐसे ख़ास श्रद्धांजलि के बारे में सुनकर दादी नीतू कपूर की आंखों में आंसू आ गए थे ऐसी खबरें है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, रणबीर और आलिया जल्द ही अपने बच्ची के नाम की घोषणा करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

और पढ़े: Paparazzi Risk Being Run Over To Take Pics Of Alia Bhatt And Ranbir’s Kapoor With Their Baby. This Is Too Extreme For No Reason!

आमिर खान और किरण राव

आमिर खान और किरण राव ने सरोगेसी से अपने बच्चे आजाद का इस दुनिया में स्वागत किया। आप को बता दे की, अभिनेता आमिर खान के परदादा चाचा और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद के नाम पर अपने बच्चे का नाम आजाद राव खान रखा था। आमिर खान ने एक फेसबुक पोस्ट में अपने बेटे के नाम का महत्व समझाया। आमिर ने लिखा था की, उन्होंने अपने बच्चे के लिए ‘आजाद राव खान’ यह नाम चुना है। साथ में उन्होंने लिखा था की बच्चे का नाम चुनना उन्होंने किरण पर छोड़ दिया था, और किरण ने आमिर के महान चाचा मौलाना आजाद, महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रख दिया। आजाद का मतलब ‘स्वतंत्रता’ है।” खैर मिस्टर परफेक्शनिस्ट का बेटा हो तो नाम यूनिक होना ही है।

करण जौहर

2017 में करण जौहर के जुड़वां बच्चों का स्वागत हुआ था। करण ने अपने बेटे का नाम यश और बेटी का रूही नाम रखा है। उनके नाम करण जौहर के माता-पिता के लिए एक श्रद्धांजलि हैं। जबकि यश यह नाम उनके स्वर्गीय दादाजी, बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज, यश जौहर के नाम पर रखा गया है और रूही का नाम दादी हीरू पर रखा है। करन हमेशा यश और रूही की क्यूट तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते रहते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बच्ची के लिए रखे अनोखे नाम से फेंस को चौंका दिया। जी हाँ, इस जोड़े ने अपनी बच्ची का नाम ‘मालती मैरी चोपड़ा जोनस’ रखा है, जो उनकी नानी – दादी का नाम है। मालती और मैरी प्रियंका की माँ डॉ. मधु चोपड़ा और निक की माँ डेनिस का मध्य नाम हैं। आहह!! यह कितनी खूबसूरत सोच है। हालांकि प्रियंका और निक अपनी बच्ची के साथ काफी फोटोज शेयर करते रहते है लेकिन उन्होंने भी अबतक अपनी बच्ची का फेस रिवील नहीं किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

और पढ़े: Priyanka Chopra’s Hallmark-Worthy Early Christmas With Malti Marie And Nick Jonas Makes Our Hearts Melt!

स्टार किड्स के नाम यूनिक तो होते ही है, लेकिन जब स्टार्स अपने बच्चों के नाम अपने पैरेंट्स या ग्रैंड पैरेंट्स के नाम पर रख दे तो इससे खूबसूरत श्रद्धांजलि और क्या ही हो सकती है।

From Suhana Khan, Khushi Kapoor To Taimur Ali Khan, Star Kids Who Have Excellent Sartorial Style

First Published: November 21, 2022 12:33 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

From Todome No Kiss To Orange, 8 Kento Yamazaki Films To Add To Your Watchlist! How To Recreate K-pop Group Aespa’s Smoky Brown Blush Look? Shraddha Kapoor Loves Food And Here Is How She Still Keeps Her Skin Clear Subtle Glam Makeup Looks For Festive Season Ft Katrina Kaif! 8 Times BTS Jin Proved He’s The Ultimate Fashion Icon!