विकी कौशल-कियारा आडवाणी के ‘बिजली’ गाने का टीजर हुआ रिलीज, अपने बोल्ड अंदाज से कियारा ने फैन्स को चौका दिया!
आइटम सॉन्ग में दिखाए बोल्ड मूव्स!

हाल ही में विकी कौशल की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के पहले गाने का टीजर रिलीज हुआ है। इस गाने का नाम ‘बिजली’ है और इसमें विकी के साथ कियारा अडवाणी दिखाई दे रही है। ‘बिजली’ गाने के टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मिडिया पर आग लगा दी है। इस गाने में कियारा एक बोल्ड और हटके अंदाज में दिखाई दे रही है। उसका यह नया अंदाज उसके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है।
यह एक आइटम सॉन्ग है और इस गाने के टीजर में कियारा काफी बोल्ड और हॉट दिख रही है।
साथ ही विकी और कियारा के डान्स परफॉर्मेंस ने इस गाने में चार चाँद लगा दिए है। विकी और कियारा ने इस टीजर में अपने धमाकेदार डान्स की झलक दिखाई है। कियारा अडवाणी के इस ‘बिजली’ लुक को फैन्स कैटरीना कैफ़ के ‘चिकनी चमेली’ से कम्पेयर कर रहे है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Kiara Advani In Versace Corset, And Glossy Pants Makes A Case For Sassy Dressing
इस गाने में कियारा ने एक बेहद खूबसूरत नोज रिंग और चाँद की बिंदी लगायी है। बोल्ड कट ब्लाउज और नी-लेंथ धोती-नौवारी कॉश्चुम में कियारा को देख कर उनके फैन्स की आँखे खुली की खुली ही रह गयी। कियारा के साथ ही विकी कौशल ने भी इस गाने में ठुमके लगाए है। विकी और कियारा के फैन्स बड़ी बेसब्री से ‘बिजली’ गाने का इंतजार कर रहे है। यह गाना २५ नवंबर को रिलीज होने वाला है, जिससे पहले ही इस गाने की क्रेज उनके फैन्स में बन गयी है।
View this post on Instagram
आपको बता दे की, ‘गोविंदा नाम मेरा’ इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और आते ही इसे १.५ मिलियन व्यूज मिले है। शशांक खेतान की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में विकी कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा अडवाणी भी लीड रोल में दिखाई देंगे। अगले महीने यह फिल्म ओटीटी (OTT)प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। यह एक रोमैंटिक कॉमेडी थ्रिलर है जिसमे विकी कौशल और कियारा एक डांसर के किरदार में नजर आएंगे। भूमि पेडनेकर विकी कौशल की पत्नी के किरदार में नजर आएगी। यह फिल्म १६ दिसंबर को डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।
और पढ़े: ‘Govinda Naam Mera’ Trailer: Looks Like A Humorous Mystery With Vicky Kaushal, Kiara Advani And Bhumi Pednekar In A Love Triangle!
कियारा अडवाणी और विकी कौशल के इस गाने का इंतजार हो रहा है। अब देखना यह है की ‘बिजली’ फैन्स को करंट मारती है के नहीं।
First Published: November 23, 2022 3:59 PM