भोजपुरी स्टार Ravi Kishan की बेटी Ishita Shukla ने जॉइन किया डिफेंस फोर्स, पिता का नाम किया गर्व से ऊंचा!

पिता हो तो ऐसा!

भोजपुरी स्टार Ravi Kishan की बेटी Ishita Shukla ने जॉइन किया डिफेंस फोर्स, पिता का नाम किया गर्व से ऊंचा!

भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता रवि किशन (Ravi Kishan) को आज के दिन कौन नहीं जानता। अपने अभिनय से भोजपुरी जगत के साथ ही बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में लोगों को अपना बना चुके रवि किशन की और एक बात से लोग तारीफें कर रहे है। भोजपुरी एक्टर हाल ही में ख़बरों में छाए हुए है और इसकी वजह भी काफी खास है। भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) भारतीय डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई है और इस बात से उसने अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इस बात से देश के सभी कोने से रवि किशन और उसकी बेटी इशिता की सराहना की जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन जो अभी राजकीय क्षेत्र में सक्रीय है, हाल ही में उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। इस खुशखबरी की वजह से कोने कोने से लोग रवि किशन और उसकी बेटी इशिता की तारीफ करें जा रहे है। दरअसल बात ये है की रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला हाल ही में डिफेंस फोर्स (Defence Forces) में शामिल हो गई है। आपको बता दे की रवि किशन की लाड़ली बेटी इशिता शुक्ला केवल 21 साल की है। इशिता भारत सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के तहत रक्षा बलों में शामिल हुई हैं जो पिछले साल शुरू की गई थी। हालांकि इस साल के शुरुवात में ही रवि किशन की बेटी ने डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी। वही अब इशिता ने अपना ये सपना पूरा किया है और अपने पिता का नाम रोशन किया है।

और पढ़े: Ravi Kishan Talks About Reducing The Vulgarity In Bhojpuri Movies. That’s Not What UP Needs To Focus On

अपनी लाड़ली बेटी इशिता ने जब रवि किशन को भारतीय डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा बताई थी, तब एक अच्छे पिता का फर्ज निभाते हुए रवि किशन ने बेटी को अपना समर्थन दिया था और उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी थी। इस साल जनवरी में हुई गणतंत्र दिवस की परेड में भी इशिता ने भाग लिया था और वह एनसीसी की टुकड़ी में इतर कैडिट महिलाओं के साथ शामिल हुई थी।

bhojpuri-actor-Ravi-Kishan-daughter-Ishita-Shukla-joined-indian-defence-forces

और पढ़े: Aditi Rao Hydari, Nargis Fakhri, More Celebs React To Losing Twitter Blue Tick, Ravi Kishan Asks, “Why Me?”

bhojpuri-actor-Ravi-Kishan-daughter-Ishita-Shukla-joined-indian-defence-forces

गोरखपुर के लोकप्रिय संसद के रूप में रवि किशन सक्रीय है। जहां बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों को फिल्मों में लाने के लिए जी जान से कोशिश कर रहे है, अपने बच्चों को प्रमोट कर रहे है, वही रवि किशन ने अपनी बेटी को भारतीय डिफेंस फोर्स जॉइन करने के लिए और उसके सपनों को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन पिता का मिसाल कायम की है।

Image Courtesy: Twitter

BJP सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन हो चुके हैं ‘कास्टिंग काउच’ के शिकार, सालों बाद किया खुलासा!

First Published: June 28, 2023 11:43 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!