‘भाभी जी घर पर है’ फेम शुभांगी अत्रे शादी के 19 साल बाद पति से हुई अलग, बयां किया अपना दर्द!

टूट गया 19 साल का रिश्ता!

‘भाभी जी घर पर है’ फेम शुभांगी अत्रे शादी के 19 साल बाद पति से हुई अलग, बयां किया अपना दर्द!

टीवी का जाना-माना शो ‘भाभी जी घर पर है’ की ‘अंगूरी भाभी’ उर्फ शुभांगी अत्रे अपने किरदार के लिए खूब जानी जाती हैं। इस कॉमेडी शो में शुभांगी का मजाकिया अंदाज सभी को खूब हंसाता है। हालांकि सबको हंसाने वाली अंगूरी भाभी की असल जिंदगी से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है। अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे अपने पति पीयूष पूरे के साथ अपने सभी संबंध खत्म कर लिए हैं। दोनों करीब 1 साल से एक साथ नहीं रह रहे थे। साल 2003 में शादी के बंधन में बंधने वाले पीयूष और शुभांगी को एक बेटी भी है। एक-दूसरे से अलग होने का दर्द हाल ही में शुभांगी अत्रे ने एक इंटरव्यू के दौरान बयां किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AndTV Official (@andtvofficial)

पीयूष पूरे और शुभांगी अत्रे की शादी साल 2003 में इंदौर में हुई थी। शादी के दो साल बाद दोनों को एक बेटी का आशीर्वाद मिला। फिलहाल दोनों अपनी बच्ची की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। अब शादी के 19 साल बाद शादी टूटने के बाद शुभांगी अत्रे ने अपना दर्द बयां किया है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान अपने पति पीयूष पूरे से अलग होने की पुष्टि करते हुए बताया कि वो और उनके पति पियूष पिछले एक साल से साथ नहीं रह रहे हैं। एक्ट्रेस और उनके पति ने आखिरी तक अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की। एक्ट्रेस ने बताया शादी आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती की मजबूत नींव है।

और पढ़े: TMF: “Desh Ne Mujhe Colour De Diya,” Saumya Tandon On Why She Couldn’t Crack International Auditions

Image Courtesy: Shubhangi Atre Instagram

अपनी शादी में आ रही दिक्कतों के बारे में बात करते हुए शुभांगी अत्रे ने कहा कि उन्हें और उनके पति पीयूष को एहसास हुआ कि वे अपने मतभेदों को खत्म नहीं कर सकते। ऐसे में उन्होंने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी पर्सनल लाइफ और करियर पर फोकस करने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने कहा कि शादी से अलग होना अभी भी मुश्किल है। लेकिन उनकी पहली प्रियोरिटी परिवार थी और साथ ही दोनों चाहते हैं कि उनका परिवार आसपास रहे, लेकिन कुछ नुकसान मरम्मत के परे है।

शुभांगी अत्रे ने अपनी टूटी हुई शादी का भी जिक्र किया और बताया कि जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है, तो यह मेंटली और इमोशनली आपको प्रभावित करता है। एक्ट्रेस का मानना है कि मानसिक स्थिरता बेहद जरूरी है, साथ ही मुश्किलें आपको सबक भी सिखाती हैं।

Image Courtesy: Shubhangi Atre Instagram

शुभांगी अत्रे अपनी बेटी और पीयूष को अलग रखने में भरोसा नहीं रखती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी बेटी को अपने पिता से दूर नहीं रखती हैं। इस बारें एक्ट्रेस का मानना है कि उनकी बेटी अपने मां और पापा दोनों के प्यार की हकदार है। ऐसे में हर रविवार को एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड अपनी बेटी से मिलने आते हैं। एक्ट्रेस नहीं चाहती हैं कि उनकी बेटी अपने पिता के प्यार के बिना रहे। शुभांगी अत्रे के काम की बात करें तो फिलहाल एक्ट्रेस ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभा रही हैं। शुभांगी ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2006 में ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘करम अपना अपना’, ‘कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन’, ‘दो हंसों का जोड़ा’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं।

Image Courtesy: Shubhangi Atre Instagram 

और पढ़े: ‘Bhabhiji Ghar Par Hain’ Star Saumya Tandon Recalls Being Told To Not Leave Show As It Was “A Risky Decision”

एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपनी एक्टिंग से सभी को खूब हंसाती हैं। शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में एक्ट्रेस के किरदार की काफी तारीफ हो रही है। फिलहाल शुभांगी अत्रे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुईं हैं।

After Saumya Tandon, Now Nehha Pendse AKA Anita Bhabhi To Quit ‘Bhabhi Ji Ghar Par Hai’. Can We Just End This Sexist Show Already?

First Published: March 09, 2023 5:10 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!