टेलीविजन की मशहूर सीरियल बड़े अच्छे लगते है का सीजन 2 हाल ही खत्म हुआ। इस शो का आखिरी एपिसोड कल यानी 24 मई को टीवी पर प्रसारित हुआ। बड़े अच्छे लगते है 2 में कई ट्विस्ट और गैप के बाद नीति टेलर, रणदीप राय, लीनेश मट्टू, पूजा बनर्जी शामिल हुए थे। लेकिन इस मशहूर शो ने 24 मई को अपने फैन्स को अलविदा कह दिया। इस बात को लेकर नेटिजन्स बेहद Nostalgic हो रहे है और इस शो के दोनों सीजन को दिलों जान से याद कर रहे है। शो के खत्म होने पर नेटिजन्स अपने इमोशन्स दिखाए बिना नहीं रह पा रहे और ट्वीट करते हुए अपनी यादों की खिड़कियां खुली कर रहे है। चलिए देखते है ऐसे ही कुछ ट्वीटर रिएक्शंस।
मशहूर टेलीविजन स्टार राम कपूर और साक्षी तंवर की बड़े अच्छे लगते है सीजन 1 को प्रेक्षकों ने ढेर सारा प्यार दिया था। इस सीरियल के हिट होने पर इसका दूसरा सीजन भी निकाला गया। बड़े अच्छे लगते है के दूसरे सीजन में निति टेलर और रणदीप राय की जोड़ी को भी लोगों ने बहुत पसंद किया। हाल ही में कल ही इस शो ने आखिरकार अपने दर्शकों को अलविदा कह दिया। इस शो का आखिरी एपिसोड देखने के बाद नेटिजन्स अपने इमोशन्स काबू में नहीं रख पाए और ट्वीटर का सहारा लेते हुए लोगों ने अपनी यादों को खुला कर दिया।
और पढ़े: नीति टेलर ने किया अपने जन्म को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कहा, “मृत्यु के बाद मिला दूसरा जीवन!”
इस शो की एक फैन आखिरी एपिसोड देख कर काफी इमोशनल हो गयी। अपनी भावनाओं को ट्वीटर के माध्यम से लिखते हुए इस फैन को सचमे समझ नहीं आ रहा था की क्या लिखे। वह इस शो को काफी अटैच हो गयी थी और उसने काफी सोचा भी नहीं था की ये शो इतने जल्दी अपने आखिरी मोड़ पर आ जायेगा।
एक फैन ने भावनात्मक होकर इस शो के आखिरी एपिसोड के बारे में लिखा है की, “और इसके बाद वे खुशी से रहने लगे।” इसके साथ ही नेटिजन्स HAPPY ENDING OF PRARAG और #BadeAchheLagteHain2 ये हैशटैग भी इस्तेमाल कर रहे।
एक ने लिखा है की उसे अभी भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है। फैन्स के ये रिएक्शंस देख कर हम समझ सकते है की इस शो का क्रेज कितना अधिक था।
और पढ़े: ‘Bade Acche Lagte Hain 2’ Takes Over Twitterverse, Fans Can’t Get Enough Of Nakuul Mehta And Disha Parmar as Ram And Priya!
हालाँकि, बड़े अच्छे लगते है 2 की प्राची और राघव का किरदार निभाने वाले नीति टेलर और रणदीप राय की जोड़ी को उनके दर्शकों और फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। शो के खत्म होने से उनके फैन्स काफी मायूस हो गए है। लेकिन जल्दी ही बड़े अच्छे लगते है का तीसरा सीजन दर्शकों के लिए शुरू होने वाला है। इस सीजन में दिशा परमार और नकुल मेहता राम और प्रिया के मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। इसलिए दर्शकों, जरा दिल थाम के बैठ जाएं और तीसरे सीजन का इंतजार करें!