बालिका वधु (Balika Vadhu) की मुख्य बाल कलाकार ‘आनंदी’ अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार है। जी हाँ हम बात कर रहे है ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) में ‘रोली’ के किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) की, जो अब फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर रही है। आज अविका गौर अपना 26 वा जन्मदिन मना रही है। हाल ही में अविका ने महेश भट्ट की हॉरर फिल्म 1920: Horrors of the Heart से बॉलीवुड में डेब्यू भी किया है। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं कर पाई, लेकिन अविका ने फिरसे एक बार अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। वही आज हम अविका के बारे में कुछ ऐसी अनसुनी बातों का जिक्र करेंगे, जिन्हे जानकर आप सच में हैरान रह जाएंगे।
किया था बाल विवाह!
जैसे की हम सभी जानते है, अविका गौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात बचपन से ही कर ली थी। साल 2008 में आई टीवी सीरियल बालिका वधु में अविका ने ‘आनंदी’ का मुख्य किरदार निभाया था। इस शो में वह महज 11 साल की थी जब उसे इस सीरियल में बल विवाह करना पड़ा था। बालिका वधु के बाद अविका ने ससुराल सिमर का में बड़ा किरदार निभाया था। इस सीरियल में उसके शादीशुदा औरत रोली के किरदार में काफी पसंद किया गया था।
और पढ़े: YLPH Ep 33: “Supportive Beyond My Dreams,” Avika Gor On Her BF Milind Chandwani
साऊथ की फिल्मों में ही दिखा रही जलवा
अविका गौर ना ही सिर्फ टेलीविजन पर्सनालिटी है, बल्कि एक्ट्रेस ने साऊथ इंडस्ट्री में भी अपना कदम रखा है। Umapathi, Popcorn, Thank You, Bro और कई साऊथ की फिल्मों में अविका ने काम किया है।
बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू
पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई महेश भट्ट की बॉलीवुड हॉरर फिल्म 1920: Horrors of the Heart में अविका मुख्य किरदार में दिखाई दी। इस फिल्म से अविका ने अपना दमदार बॉलीवुड डेब्यू किया है। भले ही फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन अविका ने अपने अभिनय का जादू तो चला ही लिया।
कई भाषा में महारत हासिल
आपको जानकर हैरानी होगी की, अविका अंग्रेजी और हिंदी के आलावा गुजरती भी अच्छे से बोल लेती है। तमिल भाषा से भी अविका परिचित है। इसके साथ ही अविका वियतनाम में प्रतिष्ठित फेस ऑफ द ईयर का ख़िताब भी जीत चुकी है।
OTT डेब्यू
एक्ट्रेस जल्द ही अपनी तेलुगु वेब सीरीज में अपना OTT डेब्यू भी करने वाली है।
और पढ़े: YLPH: Balika Vadhu Fame Avika Gor Says Love From Telugu Industry Made Her Not Want To Return To Mumbai!
कजाखि फिल्म में भी किया है काम
अविका ने एक समय में कजाख फिल्म आई गो टू स्कूल में भी काम किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया था की, कजाकिस्तान के लोग राज कपूर, शाहरुख खान और मिथुन चक्रवर्ती जैसे भारतीय अभिनेताओं को जानते है।
मशहूर टेलीविजन स्टार अविका गौर कई सालों से मिलिंद चंदवानी के साथ रिश्ते में भी बनी है। ख़बरें है की जल्द ही वह दोनों शादी भी करने वाले है। वही आज अविका गौर के जन्मदिन पर हम उसे ढेर सारी बधाइयाँ देते है।