Happy Birthday Avika Gor: 1920 Horrors of the Heart एक्ट्रेस के बारे में जान ले ये अनसुनी बातें!
साऊथ फिल्मों में भी बिखेरा है जलवा!

बालिका वधु (Balika Vadhu) की मुख्य बाल कलाकार ‘आनंदी’ अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार है। जी हाँ हम बात कर रहे है ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) में ‘रोली’ के किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) की, जो अब फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर रही है। आज अविका गौर अपना 26 वा जन्मदिन मना रही है। हाल ही में अविका ने महेश भट्ट की हॉरर फिल्म 1920: Horrors of the Heart से बॉलीवुड में डेब्यू भी किया है। भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं कर पाई, लेकिन अविका ने फिरसे एक बार अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। वही आज हम अविका के बारे में कुछ ऐसी अनसुनी बातों का जिक्र करेंगे, जिन्हे जानकर आप सच में हैरान रह जाएंगे।
View this post on Instagram
किया था बाल विवाह!
जैसे की हम सभी जानते है, अविका गौर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात बचपन से ही कर ली थी। साल 2008 में आई टीवी सीरियल बालिका वधु में अविका ने ‘आनंदी’ का मुख्य किरदार निभाया था। इस शो में वह महज 11 साल की थी जब उसे इस सीरियल में बल विवाह करना पड़ा था। बालिका वधु के बाद अविका ने ससुराल सिमर का में बड़ा किरदार निभाया था। इस सीरियल में उसके शादीशुदा औरत रोली के किरदार में काफी पसंद किया गया था।
और पढ़े: YLPH Ep 33: “Supportive Beyond My Dreams,” Avika Gor On Her BF Milind Chandwani
साऊथ की फिल्मों में ही दिखा रही जलवा
अविका गौर ना ही सिर्फ टेलीविजन पर्सनालिटी है, बल्कि एक्ट्रेस ने साऊथ इंडस्ट्री में भी अपना कदम रखा है। Umapathi, Popcorn, Thank You, Bro और कई साऊथ की फिल्मों में अविका ने काम किया है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू
पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई महेश भट्ट की बॉलीवुड हॉरर फिल्म 1920: Horrors of the Heart में अविका मुख्य किरदार में दिखाई दी। इस फिल्म से अविका ने अपना दमदार बॉलीवुड डेब्यू किया है। भले ही फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन अविका ने अपने अभिनय का जादू तो चला ही लिया।
कई भाषा में महारत हासिल
आपको जानकर हैरानी होगी की, अविका अंग्रेजी और हिंदी के आलावा गुजरती भी अच्छे से बोल लेती है। तमिल भाषा से भी अविका परिचित है। इसके साथ ही अविका वियतनाम में प्रतिष्ठित फेस ऑफ द ईयर का ख़िताब भी जीत चुकी है।
View this post on Instagram
OTT डेब्यू
एक्ट्रेस जल्द ही अपनी तेलुगु वेब सीरीज में अपना OTT डेब्यू भी करने वाली है।
और पढ़े: YLPH: Balika Vadhu Fame Avika Gor Says Love From Telugu Industry Made Her Not Want To Return To Mumbai!
कजाखि फिल्म में भी किया है काम
अविका ने एक समय में कजाख फिल्म आई गो टू स्कूल में भी काम किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया था की, कजाकिस्तान के लोग राज कपूर, शाहरुख खान और मिथुन चक्रवर्ती जैसे भारतीय अभिनेताओं को जानते है।
View this post on Instagram
मशहूर टेलीविजन स्टार अविका गौर कई सालों से मिलिंद चंदवानी के साथ रिश्ते में भी बनी है। ख़बरें है की जल्द ही वह दोनों शादी भी करने वाले है। वही आज अविका गौर के जन्मदिन पर हम उसे ढेर सारी बधाइयाँ देते है।
First Published: June 30, 2023 9:40 AMAvika Gor Talked About Her Weight Loss Journey And It’s All About Self-Love. The Reasons Are Right