‘अनुपमा’ की रूपाली गांगुली ने मॉम गिल्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा ‘बेटे को अपना दूध नहीं पीला सकी!’

मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली टीवी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रुपाली ने अपनी सीरियल ‘अनुपमा’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस सीरियल में अपना रोल बखूबी निभा रही हैं और जनता का प्यार भी जीत रही हैं। वहीं रूपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अपने पति और बेटे के साथ तस्वीरें और वीडियो अक्सर शेयर करती नजर आती हैं। जिससे रूपाली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में रुपाली गांगुली ने अपने मॉम गिल्ट के बारे में चुप्पी तोड़ी है। जिसके चलते एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं।

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रूपाली गांगुली अपने बेटे रुद्रांश वर्मा के जन्म को लेकर चर्चा करती नजर आईं। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि, वो अपने बेटे के जन्म के दौरान एक सफल मां नहीं बन सकीं। जिसके लिए एक्ट्रेस ने सालों बाद अपना दर्द बयां किया है। इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बात करते हुए रूपाली बताती हैं कि, प्रेगनेंसी का समय उनके लिए काफी कठिन रहा था। थाइरॉइड से पीड़ित होने की वजह से एक्ट्रेस को काफी समस्या हुई थी। एक्ट्रेस बताती हैं कि, उस समय उनका लक्ष्य केवल मां बनना था। लेकिन बेटे को जन्म देने के बाद वो अपना दूध उसे नहीं पिला सकती थी।

और पढ़े: मॉम गिल्ट पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी; कहा, “सभी मॉम्स के लिए है सामान्य लेकिन चैलेंजिंग बात”!

मॉम गिल्ट महसूस करते हुए आगे एक्ट्रेस बताती हैं कि, हमारे समाज में एक मां के लिए वो पल बेहद खास माना जाता है। लेकिन उस समय उन्होंने खुद को मार दिया था। इतना ही नहीं, ऐसे वक़्त भी लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर खरी खोटी भी सुनाई। रूपाली गांगुली आगे अपने इंटरव्यू में बताया की, उन्हें आज भी अफसोस होता है कि वो एक सफल मां नहीं बन पाई। बढ़ते वजन और शारीरिक समस्याओं से उन्हें जूझना पड़ा। रुपाली गांगुली ने बताया की, बेटे का जन्म उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। बता दें, रूपाली गांगुली ने 6 फरवरी, 2013 को अपने सपनों के राजकुमार अश्विन वर्मा के साथ शादी रचाई थी। शादी के तीन साल बाद रूपाली ने अपने बेटे रुद्रांश वर्मा को जन्म दिया। हर मां की तरह रूपाली के दिल में भी अपने बेटे रुद्रांश के लिए एक खास जगह है। एक्ट्रेस अक्सर अपने बेटे के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

‘अनुपमा’ से मिली पॉपुलैरिटी

रूपाली गांगुली के काम की बात करें तो एक्ट्रेस ‘संजीवनी: ए मेडिकल बूम’, ‘बा बहू और बेबी’ और ‘एक पैकेट उम्मीद’ जैसी टीवी सीरियल में में काम किया है। फिलहाल रूपाली अपने सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ से खास पहचान बनाई है। ‘अनुपमा’ टीवी सीरियल को देश के कोने-कोने में खूब प्यार मिल रहा है। इसके अलावा रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ के किरदार में इस शो में खूब तारीफें बटोर रही है। इस शो में रुपाली गांगुली के साथ गौरव खन्ना, अनुज कपाड़िया, मदालसा शर्मा, निधि शाह और सुधांशु पांडे जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं।

और पढ़े: बेटी को छोड़ डेट पर गए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर; एक्ट्रेस ने फील किया मॉम-गिल्ट!

गौरतलब है कि, यह पहली बार नहीं है कि जब किसी एक्ट्रेस ने मॉम गिल्ट पर खुलकर बात की हो। सीरियल ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली से पहले सौम्या टंडन, आलिया भट्ट, बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और करीना कपूर जैसी बड़ी एक्ट्रेस भी इस बारे में जिक्र कर चुकी हैं।