“पुष्पा में रश्मिका मंदाना से बेहतर श्रीवल्ली का किरदार निभा सकती थीं” – ऐश्वर्या राजेश!

हाल ही में रिलीज हुई तमिल भाषा की थ्रिलर ड्रामा फिल्म फरहाना की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिस वजह से वह काफी सुर्खियां बटोर रही है। अपने फिल्म के रिलीज होते ही ऐश्वर्या राजेश, जो की एक तमिल एक्ट्रेस है, उसने फिल्म पुष्पा को लेकर कुछ चौकाने वाली बात कह दी है। ऐश्वर्या राजेश ने साऊथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने निभाया हुआ किरदार ‘श्रीवल्ली’ के बारे में बात की। इस किरदार के बारे में कहते हुए एक्ट्रेस ने कहा की, वह रश्मिका मंदाना से बेहतर ‘श्रीवल्ली’ का किरदार निभा सकती थीं।

ऐश्वर्या राजेश की हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म फरहाना थिएटर में काफी अच्छी कमाई कर रही है। फरहाना के एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने साऊथ की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म पुष्पा के बारे में कुछ चौंका देने वाली बातें कही। पुष्पा में श्रीवल्ली का किरदार रश्मिका मंदाना निभा रही थी। ऐश्वर्या ने कहा की, अगर उसे पुष्पा में ‘श्रीवल्ली’ का किरदार निभाने का मौका मिलता, तो वह उसे कभी भी हाथ से जाने नहीं देती। शायद वह रश्मिका मंदाना से अच्छा ‘श्रीवल्ली’ का किरदार निभा सकती थी। ऐश्वर्या को लगता है की, रश्मिका ने बहुत ही शानदार काम किया था, लेकिन ‘श्रीवल्ली’ का किरदार रश्मिका से ज्यादा उसे सूट होता।

और पढ़े: ‘Suzhal: The Vortex’ Trailer: Aishwarya Rajesh And Kathir Are Stuck In A Whirlwind Of Twists And Lies

नेल्सन वेंकटेशन की फिल्म फरहाना के आलावा ऐश्वर्या ने साऊथ की कई फिल्मों में काम किया है। विजय देवरकोंडा के साथ ऐश्वर्या वर्ल्ड फेमस लवर में भी दिखाई दी थी। हालाँकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई। साऊथ सिनेमा के बारे में कहते हुए ऐश्वर्या ने कहा की, उसे तेलुगु इंडस्ट्री भी पसंद है। लेकिन वह एक ऐसी फिल्म करना चाहती है, जिससे लोग उसे पहचाने, उसके काम की तारीफ करें। खैर ऐश्वर्या का खुद पर इतना भरोसा देख शायद उसकी बातों में दम हो सकता है। आगे कोई भी चैलेंजिंग किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या पूरी तरह से तैयार है।

और पढ़े: ‘Pushpa: The Rise’s’ Producer Talks About ‘Pushpa 2’ And Rashmika Mandanna’s Srivalli Is Not Dying, You Guys!

ऐश्वर्या ने तमिल फिल्म काका मुत्तई में काम किया था और अच्छी बात ये है की इस फिल्म को पुरस्कार से नवाजा भी गया था। इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राजेश को इंडस्ट्री में पहचान मिली और उसके बाद उसने कई फिल्मों में काम किया। द ग्रेट इंडियन किचन, रन बेबी रन, ड्राइवर जमुना, सोप्पना सुंदरी और बूमिका जैसी तमिल फिल्मों में भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। तमिल फिल्मों के साथ ही ऐश्वर्या अर्जुन रामपाल की हिंदी फिल्म डैडी में भी नजर आ चुकी है। ऐश्वर्या की फिल्म फरहाना भी थिएटर में काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.