क्या आपने देखी है ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान की Cannes 2002 की ये अनदेखी तस्वीरें?
पारो और देवदास की पुरानी तस्वीरें!

हाल ही में चल रहे Cannes फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड से कई एक्टर एक्ट्रेसेस और इंडस्ट्री के लोग शामिल हुए है। लेकिन जैसे ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने Cannes में अपने कदम रखे, वह की हवाएं ही पलट गई। मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन और Cannes का कई सालों का रिश्ता है। इसी बीच Cannes की कुछ पुराने सालों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। क्या आपको पता है ये तस्वीरें किसकी है? आपको जान कर हैरानी होगी की, ये खूबसूरत पुरानी तस्वीरें Cannes 2002 की है, जिसमे बॉलीवुड स्टार्स ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान दिखाई दे रहे है। इस बारे में और जान लेते है!
View this post on Instagram
कब की है ये वायरल तस्वीरें?
Cannes 2023 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने शिरकत कर ली है। लेकिन इस बार ऐश्वर्या अपने Cannes 2002 की वायरल तस्वीरों की वजह से ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है। आपको जानकर हैरानी होगी की, साल 2002 में ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान पहली बार अपनी फिल्म देवदास की स्क्रीनिंग के लिए Cannes के रेड कार्पेट पर चले थे। इस रेड कार्पेट की खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें अभी वायरल हो रही है। आप देख सकते है की ऐश्वर्या राय ने केसरी रंग की बेहद खूबसूरत डिजाइनर साड़ी पहनी थी, वही शाहरुख भी ऑल ब्लैक थ्री पीस सूट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे। इस रेड कार्पेट के दौरान एक तस्वीर में ऐश्वर्या साड़ी पहने हुए बग्घी से उतर रही है, वही बॉलीवुड के जेंटलमैन शाहरुख उसे हाथ देते हुए गाडी से उतरने में मदद कर रहे है। उफ्फ ये दोनों तो जान ही ले लेंगे!!
और पढ़े: A Step-By-Step Guide To Recreate Aishwarya Rai Bachchan’s Cannes 2023 Makeup Look
#AishwaryaRaiBachchan , @iamsrk and #SanjayleelaBanshali at #Cannes2002 pic.twitter.com/szRKxQZvxO
— Hasna (@HasnaHoula456) February 25, 2015
वही दूसरी एक तस्वीर भी शाहरुख खान और ऐश्वर्या के दूसरे लुक की है। इस तस्वीर में दोनों भी एकदूसरे के साथ पास पास खड़े है। ऐश्वर्या ने हलके नीले रंग का खूबसूरत सलवार पहना है, तो शाहरुख सफ़ेद टीशर्ट पर ब्लैक लेदर जैकेट पहने लड़कियों को अपनी नजर से ही घायल करते दिखाई दे रहे है। साथ ही एक और तस्वीर में शाहरुख ऐश्वर्या को पकडे खड़े है। इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन ने सफ़ेद पैंट और क्रॉप टॉप के साथ पतला सा सफ़ेद जैकेट पहना है। खुले बालों में ऐश्वर्या एकदम कातिलाना लग रही है। वही शाहरुख भी फुल हैंड ब्लैक टी शर्ट और ब्ल्यू जीन्स में स्मार्ट लग रहे है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Aishwarya Rai Bachchan Dressed Like A Christmas Tree Is A Disappointing First Look From Cannes
आपको बता दे की 2002 में जब फिल्म देवदास को Cannes में शामिल किया गया था, तब वह दिखाई जाने वाली सभी फिल्मों में से सबसे महंगी फिल्मों में से एक के रूप में इसकी चर्चा की गई थी। इस दौरान फिल्म देवदास के निर्देशक संजय लीला भंसाली भी उनके साथ काले रंग की शेरवानी में शामिल हुए थे। इस साल भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने Cannes में ग्रैंड एंट्री कर लोगों का दिल जीत लिया है।
Image Courtesy: Twitter
First Published: May 23, 2023 6:27 PMOur Eyes Hurt Looking At Aishwarya Rai’s Aluminium Gown For Cannes 2023. Who Did This To Her?